हिंदी सिनेमा के महान एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक अब हमारे बीच नहीं रहे हैं. सुबह से खबर सोशल मीडिया पर सुनने को मिल रही हैं लेकिन फिर भी फैन्स इस खबर पर भरोसा नहीं कर पा रहे हैं. पिछले करीब 40 सालों से लोगों का हंसाते आ रहे ये अभिनेता इस तरह सभी को छोड़कर चले जाएंगे ये किसी ने नहीं सोचा था. यही कारण हैं कि उनके निधन से मनोरंजन जगत में मातम पसर गया हैं.
दिल्ली में हुआ निधन
सतीश कौशिक के सबसे करीबी दोस्तों में से एक अनुपम खेर ने सबसे पहले सतीश के निधन की खबर की पुष्ठी की थी. इसके आलावा उन्होंने ये भी बताया कि वह दिल्ली में अपने एक दोस्त के घर आए हुए थे. जहां उन्हें कुछ बेचैनी हुई, जिसके बाद उन्होंने अपने ड्राईवर को हॉस्पिटल ले जाने को कहा और इसी दौरान रास्ते में ही उन्हें हार्ट अटैक आ गया. हॉस्पिटल पहुँचने के बाद डॉक्टर्स ने उन्हें बचाने को खूब कोशिश की लेकिन उन्हें बचा नहीं पाए. एक्टर सतीश कौशिक के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर दी विनम्र श्रद्धांजलि
बताया जा रहा हैं कि देर रात ही सतीश कौशिक ने दम तोड़ दिया था. जिसके बाद आज सुबह करीब 5 बजे उन्हें दिल्ली के दीनदयाल हॉस्पिटल में पोस्ट मार्टम के लिए लाया गया था. इसी बीच खबर ये भी आ रही हैं कि उनकी शुरूआती पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आ गई हैं.
पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आई
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो शुरुआती पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में सतीश के बॉडी पर कोई भी निशान नहीं मिले हैं. एएनआई ने एक सूत्र के हवाले से बताया, “अभिनेता सतीश कौशिक का पोस्टमार्टम हो चुका है. प्रारंभिक रिपोर्ट में शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं. रिपोर्ट्स में कार्डियक अरेस्ट को अभिनेता की मौत का कारण बताया गया.” सतीश कौशिक के निधन पर अनुपम खेर ने किया हैरान कर देने वाला खुलासा
Delhi | Post-mortem of actor Satish Kaushik is over. The initial report suggests no injury mark was found over the body. Reports stated cardiac arrest as the cause of death of the actor: Sources pic.twitter.com/h61GMBagN4
— ANI (@ANI) March 9, 2023
पोस्ट मार्टम के बाद सतीश कौशिक के पार्थिव शरीर को मुंबई उनके घर भेज दिया गया और रिपोर्ट्स के अनुसार दोपहर करीब 3 बजे उनका पार्थिव शरीर मुंबई पहुँच जाएगा. यही कारण हैं कि उनके अंतिम दर्शन के लिए उनके मुंबई वाले घर पर फिल्म जगत के सेलेब्स जुटने शुरू हो गए हैं.