IND vs AUS : 22 सितंबर(शुक्रवार) से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा. वनडे फॉर्मेट की दो सबसे मजबूत टीमें दोपहर 1.30 बजे से मोहाली के आईएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होगी. इस मैच में भारत की टीम के पास वनडे रैंकिंग में टॉप पर पहुँचने का मौका होगा.
दरअसल भारत की टीम पहले वनडे में अगर ऑस्ट्रेलिया को हरा देती हैं तो टीम वनडे रैंकिंग में टॉप पर आ जाएगी.
ALSO READ: IND vs AUS: हॉट स्टार पर नहीं देख पाएंगे भारत-ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज, ऐसे फ्री में देखें लाइव मैच
तीनों फॉर्मेट में टॉप पर आ सकती हैं टीम इंडिया (IND vs AUS)
भारत की टीम वर्तमान में टेस्ट और टी20I रैंकिंग में टॉप पर हैं ऐसे में अगर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को पहले वनडे में हरा देती हैं तो भारत की टीम तीनों फॉर्मेट की रैंकिंग में टॉप पर आ जाएगी. वर्तमान में वनडे रैंकिंग में पाकिस्तान की टॉप पहले स्थान पर हैं हालाँकि इस जीत के साथ पाकिस्तान की टीम दूसरे स्थान आ सकती हैं जबकि टीम इंडिया टॉप स्थान हासिल कर लेगी.
बता दे आईसीसी रैंकिंग में वर्तमान में बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम इंडिया 115 रेटिंग के साथ टॉप पर हैं जबकि भारत की टीम के भी 115 रेंटिंग पॉइंट हैं. आईसीसी रैंकिंग में तीसरे स्थान पर 113 रेटिंग पॉइंट के साथ ऑस्ट्रेलिया की टीम हैं जबकि चौथे स्थान पर साउथ अफ्रीका की टीम हैं.
2019 में वर्ल्ड कप जीतने वाली इंग्लैंड की टीम 105 रेटिंग पॉइंट के साथ पांचवे स्थान पर हैं. रैंकिंग में छठे स्थान पर 100 रेटिंग पॉइंट्स के साथ कीवी टीम हैं. आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग में 94 पॉइंट के साथ बांग्लादेश की टीम सातवें स्थान पर हैं जबकि आठवें स्थान पर 92 पॉइंट के साथ श्रीलंका की टीम हैं.
आईसीसी टॉप 10 रैंकिंग में नौवे स्थान पर अफगानिस्तान और दसवें स्थान पर वेस्टइंडीज की टीम हैं. इन टीमों के क्रमश: 80 और 68 रेटिंग पॉइंट्स हैं.
ALSO READ: IND vs AUS: पहले ODI के लिए भारत की प्लेइंग XI का हुआ ऐलान, रोहित का फेवरेट खिलाड़ी टीम से बाहर