Ileana DCruz: अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज इन दिनों अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ के कारण चर्चाओं में हैं. दरअसल हाल ही में इस अदाकारा ने अपने अधिकारिक इन्स्टाग्राम अकाउंट से अपनी प्रेगनेंसी की घोषणा की. हालाँकि इस दौरान सबसे दिलचस्प बात ये रही कि वह बिना शादी के मां बनने वाली हैं.
लाइफ में आने वाली खुशी को लेकर इस अभिनेत्री को लगातार शुभकामनाएं मिल रही हैं हालाँकि कुछ ऐसे भी लोग हैं जो अभिनेत्री बिन बिहाई मां बनने के लिए ट्रोल भी कर रहे हैं. एक तरफ कुछ लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. दूसरी तरफ इलियाना ने अपने बेबी बंप की फोटो शेयर करके सोशल मीडिया मलचल पैदा कर दी हैं. दरअसल ये पहला मौका नहीं हैं जब सोशल मीडिया पर इलियाना को ट्रोल होना पड़ रहा हैं. इससे पहले उन्हें वर्जनिटी को लेकर भी ट्रोल किया जा चूका हैं. ALSO READ: रणबीर कपूर की फिसली की जुबान, Ileana D Cruz की कमर पर किया कमेंट
Ileana DCruz ने कब खोई वर्जनिटी?

इलियाना ने कुछ समय पहले अपने अधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से फैन्स के लिए ‘आस्क मी एनिथिंग’ सेशन रखा था. इस दौरान उन्होंने फैन्स के कई मजेदार सवालों के जवाब दिए लेकिन एक यूजर ने सभी हदे पार करते हुए उनसे वर्जनिटी पर सवाल कर डाला.

‘आस्क मी एनिथिंग’ सेशन के दौरान एक यूजर ने इलियाना से पूछा, ‘आपने अपनी वर्जनिटी कब खोआ.’?. इस सवाल के जवाब में अभिनेत्री ने ऐसा जवाब दिया. जिसके बाद सभी उनकी तारीफ करने लगे. इलियाना ने लिखा, ‘Wah Nosy, Much? और फिर कहा, आपकी मां क्या कहेगी? Tsk tsk (sic)…’ ALSO READ: 36 की उम्र में बिना शादी के मां बनने वाली हैं Ileana D’Cruz.. बच्चे के पिता की सच्चाई आई सामने
Ileana DCruz का करियर

इलियाना ने साल 2006 में तेलुगु फिल्म देवदासु से एक्टिंग करियर शुरू किया. हालाँकि उनकी पहली हिंदी फिल्म 2012 में रिलीज हुई ‘बर्फी’ थी. उनकी पिछली फिल्म की बात करें तो वह 2021 में अभिषेक बच्चन के साथ ‘द बिग बुल’ फिल्म में नजर आई थी. इसके आलावा उनकी आगामी फिल्म ‘अनफेयर & लवली’ हैं.