पुरानी दिल्ली (Old Delhi) का एरिया हमेशा से ही बेहद शाही खानें के लिए मशहूर रहा हैं. दिल्ली के जमा मस्जिद के पास मटिया महल मार्किट में ऐसी दुकाने हैं जो लोगों के बीच काफी फेमस रही हैं. इसी बीच सोशल मीडिया में एक ऐसी दुकान खूब वायरल हो रही हैं. जिसकी मिठाई के चर्चें दूर-दूर तक सुनने को मिलते रहते हैं. दरअसल जिस दुकान की हम बात कर रहे हैं, उसका नाम ‘अमीर स्वीट हाउस’ हैं.
1960 से हैं ये दुकान

दुकान के मालिक जैब हसन ने बताया कि ये दुकान साल 1960 से लोगों की सेवा में हैं. दरअसल इस दुकान का नाम उनके दादाजी के नाम पर रखा गया हैं. वैसे तो दुकान की सभी मिठाई बेहद स्वादिष्ट होती हैं लेकिन इस दुकान का देसी घी से तैयार किया हुआ सूजी और ड्राई फ्रूट वाला हलवा लोगों के बीच सबसे अधिक पसंद किया जाता हैं.
ALSO READ: जानिए कौन हैं गड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स का असली मालिक? शो के मेकर्स किराए पर लेते हैं ये दुकान
बेहद किफायती दाम पर मिलती हैं बढ़िया मिठाई

इस दुकान की एक खासियत ये भी हैं कि इस दुकान में मिठाई तो बढ़िया मिलती हैं. इसके आलावा रेट भी बेहद कम होते हैं. देसी घी से तैयार ड्राई फ्रूट हलवा 600 रूपए किलो मिलता हैं. इसके आलावा डालडा घी में बनने वाला हवला महज 280 रूपए किलो के रेट में मिल जाता हैं.
इस दुकान पर गुलाब जामुन भी सिर्फ 380 रूपए किलों में मिल जाता हैं जबकि अनरसे की गोली का रेट ही सिर्फ 240 रूपए किलो हैं. अमीर स्वीट हाउस के समोसे और छोले भटूरे भी बेहद स्वादिष्ट होते हैं और सबसे दिलचस्प बात ये हैं कि इसकी कीमत सिर्फ 7 रूपए से लेकर 40 रूपए तक हैं.
ALSO READ: कभी सडकों पर केक बेचा करता था ये बच्चा, आज हैं बॉलीवुड का सुपरस्टार, आपने पहचाना?
Delhi में कहाँ हैं ये दुकान और क्या खुलने का समय

अगर मेट्रो से इस दुकान पर आना चाहते हैं तो आपको जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन पर उतरना होगा. इसके बाद गेट 1 से बाहर निकलकर मटिया महल बाजार से तोड़ी दूर चलकर ‘गली हवेली आजम खान’ के पास आपको अमीर स्वीट हाउस की दुकान मिल जाएगी. ये दुकान रोज सुबह 3.30 बजे से लेकर रात 11 बजे तक खुलती हैं.