Id Ul Fitr 2023 : रमजान के पाक महीनें का आज आखिरी दिन हैं कल दुनियाभर में ईद मनाई जाएगी. रमजान के महीनें में मुस्लिम धर्म के लोग रोजे रखते हैं और अल्लाह की इबादत करने के साथ-साथ वे इस महीने में काफी दान पुण्य भी करते हैं. इसी बीच सोशल मीडिया में एक पोस्ट काफी वायरल हो रहा हैं. इस पोस्ट में भारत सहित दुनियाभर के बड़े-बड़े सेलिब्रेटी रमजान के पवित्र महीनें में खाना बांटते हुए नजर आ रहे हैं.
देखें वायरल पोस्ट :
View this post on Instagram
टॉम क्रूज से लेकर जॉनी डेप ने Id Ul Fitr 2023 से पहला बांटा खाना

जॉन मूलर नाम के एक इन्स्टाग्राम अकाउंट से कुछ मजेदार फोटोज शेयर की गई हैं. जिसके कैप्शन में लिखा हैं कि ‘रमदान फूड स्ट्रीट करामा दुबई’. दरअसल इन फोटोज को देखकर यूजर्स से जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए कहा गया हैं. AI तकनीक की मदद से बनायीं गई इन फोटोज में देश के कई टॉप सेलिब्रेटी खाना बना रहे हैं. ALSO READ: AI ने बनाई 21 साल के श्रीराम की फोटो, प्रभु के दर्शन पाकर खुश हुए लोग
मजेदार पोस्ट में फुटबॉल के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी डेविड बेकहम से लेकर लेकर हॉलीवुड के मशहूर एक्टर और डायरेक्टर टॉम क्रूज तक को दुबई की इस फूड स्ट्रीट पर खाना बांटते हुए नजर आ रहे हैं. फोटोज में जॉनी डेप से लेकर पोप तक हॉलीवुड सेलेब्स भी खाना बांटते हुए नजर आ रहे हैं.

इन्स्टाग्राम पर शेयर किए गए इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया हैं कि “मैं कुछ दिनों पहले दुबई की जानें-मानी फूट स्ट्रीट में घूम रहा था कि, मैंने वहां शेफ और वेटर के रूप में दुनिय के कई बड़े सेलेब्रिटीज को देखा, लेकिन यहाँ उनके लुक में कुछ बदलाव देखने को मिला. ये सब वालंटियर थे. रमजान के पवित्र माह में ये सब सुपरस्टार जरूरतमंदों लोगों के लिए खाना बना रहे थे और फिर बांट रहे थे. इनकी महानता को देखते हुए मैं भी ये अपील करता हूं कि, आप भी भोजन को बेकार न फैंके, जिसे इसकी जरुरत हो उसे दे. ईद के मौके पर जितना हो सके दान करें और जरूरत से ज्यादा खाना जरूरतमंदों को बांट दें.’ ALSO READ: ये 10 फोटोज देखकर आप भी कहेंगे ‘Swag’ के मामलें में Dubai की बराबरी कोई नहीं कर सकता