Honey Singh Comment On Shehnaaz : बॉलीवुड सिंगर और रैपर हनी सिंह अपनी सिंगिंग के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ के कारण भी हमेशा सोशल मीडिया में छाए रहते हैं. इन दिनों हनी सिंह अपनी नई म्यूजिक एल्बम हनी सिंह 3.0 के कारण चर्चा का विषय बने हुए हैं. इसी बीच रैपर अभिनेत्री शहनाज गिल के चैट शो देसी वाइब्स में अपनी नई एल्बम का प्रोमोशन करने पहुंचे थे. इस दौरान दोनों के बीच जमकर मस्ती हुई लेकिन बात-बात में हनी की जुबान से एक ऐसी बात निकल गई जो शायद उन्हें नहीं कहनी चाहिए थी.
शहनाज के ट्रांसफॉर्मेशन पर Honey Singh ने किया कमेंट

देसी वाइब्स शो में हनी सिंह ने शहनाज गिल के ट्रांसफॉर्मेशन पर खुलकर बात की और ये कह डाला कि वह ट्रांसफॉर्मेशन से पहले ज्यादा अच्छी लगती थी. शो के दौरान होस्ट शहनाज गिल ने हनी सिंह से उनके करियर से लेकर पर्सनल लाइफ तक कई सवाल पूछे और रैपर ने भी बेहद ही बेबाकी से सभी सवालों के जवाब दिए. इसी बीच शहनाज ने हनी से अपने ट्रांसफॉर्मेशन पर भी सवाल कर डाला. जिसके जवाब में हनी सिंह ने कहा, ‘मुझे अपना वेट कम करने और दोबारा से खुद को फिट कर शेप में आने में लगभग 2 साल का समय लग गया.’ ALSO READ: Honey Singh Birthday: जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं यो यो हनी सिंह
इतना कहने के बाद हनी सिंह ने शहनाज की तरफ देखा और कहा कि वह पहले ज्यादा अच्छी लगती थी. हनी की बात सुनकर शहनाज ने कहा कि मतलब ये हैं कि मैं मोटी ज्यादा अच्छी लगती थी क्या?. इसके जवाब में हनी ने फनी अंदाज़ में कहा, ‘मोटी नहीं थोड़ी प्री टाइप.’ दरअसल हनी ने मजाक-मजाक में शहनाज के ट्रांसफॉर्मेशन पर तंज कसा.
Honey Singh की नई एल्बम ‘Honey 3.0’ हुई रिलीज
View this post on Instagram
हनी सिंह के वर्कफ्रंट की बात करें तो ये मशहूर रैपर काफी लम्बे समय से इंडस्ट्री से गायब थे हालाँकि अब उन्होंने Honey 3.0 एल्बम से जोरदार वापसी कर ली हैं. 15 अप्रैल 2023 को रिलीज हुई इस एल्बम में कुछ 10 गाने हैं. जोकि दर्शकों को काफी पसंद आ रहे हैं और सभी की जुबान पर हनी सिंह छाए हुए हैं. ALSO READ: हनी सिंह के ट्रांसफॉर्मेशन लुक देखकर खुली रह जाएगी आपके आँखे, देखें फोटो