टिम डेविड(Tim David) मुंबई इंडियंस(Mumbai Indians) की तरफ से खेलते हैं। उन्होंने आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स(Rajasthan Royals) के खिलाफ 1000वें मैच के दौरान लास्ट ओवर में छक्कों की हैट्रिक लगाकर शानदार जीत दर्ज कराई। इन दिनों टीम अपनी पत्नी स्टेफनी करशॉ (Stephanie Kershaw)की वजह से खूब सुर्खियों में हैं।
स्टेफनी करशॉ हैं हॉकी प्लेयर
टीम डेबिट की पत्नी स्टेफनी नेशनल टीम में हॉकी प्लेयर हैं। आस्ट्रेलिया में उनका जन्म हुआ था और वह ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलती हैं। उन्होंने साल 2015 में ऑस्ट्रेलिया की हॉकी टीम में एंट्री की थी तब से वह लगातार उसी टीम की हिस्सा है।
View this post on Instagram
ओलंपिक कॉमनवेल्थ गेम्स में लिया था हिस्सा
स्टेफनी 2018 में कॉमनवेल्थ गेम्स में ऑस्ट्रेलिया की टीम का हिस्सा बनी। वही कंगारू टीम इस टूर्नामेंट में दूसरे स्थान पर रही। स्टेफनी ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया था फिर वर्ल्ड हॉकी कप में भी वह खेलती नजर आईं। वह साल 2020 में ओलंपिक का भी हिस्सा रहीं।
View this post on Instagram
पति टिम डेविड के साथ स्टैफनी के बीच है स्ट्रॉग बॉडिंग

डेविड और स्टैफनी की बॉन्डिंग बहुत अच्छी है और अक्सर इन्हें साथ में देखा जाता है। डेविड सिंगापुर की टीम से क्रिकेट खेलते हैं और उनके पास सिंगापुर और ऑस्ट्रेलिया दोनों की ही नागरिकता है। उन्होंने आईप एल 2022 में मुंबई टीम में एंट्री ली थी। डेविड एक विस्फोटक बल्लेबाज के रूप में जाने जाते हैं।
2015 में ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए पहली बार खेला
View this post on Instagram
बता दें कि स्टेफनी सेंट्रल फॉरवर्ड प्लेयर हैं। और उन्होंने साल 2015 में ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए पहली बार खेला तब से वह लगातार ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए खेल रही हैं। अपने पति डेविड के साथ उनकी काफी अच्छी बॉन्डिंग है। डेविड का जन्म 16 मार्च 1996 को सिंगापुर में हुआ था। लेकिन वो ऑस्ट्रेलिया में पले बढ़े और सिंगापुर की ओर से 22 जुलाई 2019 की कदर के लिए अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेला था। डेविड की वाइफ बहुत सुंदर है और अपनी एक हॉकी प्लेयर है जो कि कंगारू टीम के लिए खेलती हैं।
ये भी पढ़ें-LSG vs RCB: लखनऊ में हुए कोहली-गंभीर विवाद में हुई यूपी पुलिस की एंट्री, जानें किसने बुलाई पुलिस