हार्दिक पांड्या भारतीय क्रिकेट टीम के जाने-माने खिलाड़ी है. इंडियन प्रीमियर लीग का 15 वां सीजन अब खत्म हो चुका है. इस लीग का फाइनल मुकाबला 29 मई 2022 को हुआ था. फाइनल मुकाबला गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स की टीम के बीच हुआ था जिसमें गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को हराकर ट्रॉफी जीती थी. इस ट्रॉफी को जीतकर क्रिकेट के इतिहास के पन्नों में हार्दिक पांड्या का नाम भी शामिल हो गया. हार्दिक पांड्या ने किसी आईपीएल टीम की पहली बार कप्तानी की थी और अपनी पहली कप्तानी में ही उन्होंने उस टीम को चैंपियन बनाया. हार्दिक पांड्या के भाई कुणाल पांड्या भी एक भारतीय क्रिकेटर हैं. कुणाल पांड्या ने इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम की तरफ से खेला था. लेकिन लखनऊ सुपर जाइंट्स एलिमिनेटर मुकाबले में आईपीएल से बाहर हो गई थी.
हार्दिक पांड्या और उनका पूरा परिवार आए दिन किसी न किसी कारण से सुर्खियों में बना रहता है. उनकी बीवी नताशा स्टेनकोविक हों या उनका बेटा अगस्त्य हमेशा ही सुर्खियों में रहता है. लेकिन आज हम आपको उनके परिवार के किसी और शख्स के बारे में बताने वाले हैं. जिस शख्स के बारे में आज हम बात करने वाले हैं वह हार्दिक पांड्या की भाभी और कुणाल पांड्या की पत्नी पंखुड़ी शर्मा है. पंखुड़ी शर्मा दिखने में बहुत ही खूबसूरत है. पंखुड़ी आईपीएल से लेकर सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरती की वजह से अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं.
पंखुड़ी शर्मा का जन्म 4 मार्च 1991 को मुंबई में हुआ था. पंखुड़ी एक मॉडल रह चुकी हैं. मॉडलिंग के साथ-साथ उन्हें डांसिंग का भी काफी शौक है. रिपोर्ट के मुताबिक कुणाल और पंखुड़ी शर्मा की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए साल 2015 में हुई थी. अपनी पहली मुलाकात के बाद ही दोनों काफी अच्छे दोस्त बन गए और धीरे-धीरे वह एक दूसरे को पसंद करने लगे. कुणाल पांड्या ने आईपीएल 2017 में मुंबई इंडियंस की जीत के बाद पंखुड़ी को शादी के लिए प्रपोज किया और 27 दिसंबर साल 2017 में कुणाल और पंखुड़ी ने शादी रचा ली. कुणाल पांड्या और पंखुड़ी शर्मा की शादी में मुंबई इंडियंस की मालकिन नीता अंबानी और सचिन तेंदुलकर जैसे कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल हुए थे. पंखुड़ी शर्मा दिखने में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैसी लगती है. अपनी खूबसूरत अदाओं और अंदाज से वह अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. Also Read : India vs Sri Lanka 2023 : क्या टीम इंडिया को खलेगी Rishabh Pant की कमी? हार्दिक पांड्या ने दिया जवाब
पंखुड़ी शर्मा के सोशल मीडिया पर 494 K फैंस है. वह आए दिन अपने वीडियोज और फोटोज अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. हार्दिक पांड्या और पंखुड़ी शर्मा का रिश्ता भी काफी अच्छा है. वह उन्हें अपनी बड़ी बहन और दोस्त मानते हैं और उनके साथ अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. हार्दिक पांड्या कि इस फैमिली फोटो में आप हार्दिक, उनके भाई कुणाल, उनकी भाभी पंखुड़ी, उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक और उनकी माँ नलिनी पांड्या को देख सकते हैं. Also Read : हार्दिक पांड्या के भाई क्रुणाल बने पिता तस्वीर शेयर कर बताया बेटे का नाम