आईपीएल 2023 में अब तक हार्दिक पांड्या ने बेहद शानदार कप्तानी हैं, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उनसे कुछ गलतियाँ हुई. जिसके चलते उन्हें पहले क्वालीफायर में हार का मुहं देखना पड़ा. गुजरात के कप्तान हार्दिक ने सबसे बड़ी चूक तो तब की हैं अब उन्होंने टॉस हारने के बाद फील्डिंग का फैसला किया. इसके आलावा उनकी खराब बल्लेबाजी भी हार का कारण बनी लेकिन पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में उन्होंने अपनी गलती न मानकर दूसरों को हार के लिए जिम्मेदार माना.
मैच में सीएसके ने टॉस हारने के बाद पहले बैंटिंग की और 172 रनों का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में हार्दिक की टीम सिर्फ 157 रनों पर ऑलआउट हो गई.
हार्दिक पांड्या ने गिनाई गलतियाँ

पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में पांड्या ने हार के कारणों के बारे में बात करते हुए कहा, ‘हमने आज गेंदबाजी तो काफी हर तक अच्छी की लेकिन कुछ गलतियां हमारी टीम पर भारी पड़ गई. जिस तरह की गेंदबाजी हमारी थी इसके अनुसार से हमने 15 रन ज्यादा खर्च कर दिए. मैं इतना कहूँगा कि काफी हद तक हमने बहुत सही चीजें की. मिडल-ओवरो हमारी गेंदबाजी अच्छी रही. हम हमारे प्लान लागू कर रहे थे.” ALSO READ: आईफोन से भी ज्यादा हैं हार्दिक पांड्या की फ्लोरल शर्ट की कीमत
आगे हार्दिक ने कहा, “इस हार के बाद हमें ज्यादा नहीं सोचना चाहिए. हमारे पास फाइनल में जगह बनाने के लिए एक मौका और हैं फिलहाल हम उसी पर फोकस करेंगे. ये सीजन हमारे लिए अब तक बेहद ही अच्छा रहा है.”
धोनी के मुरीद हुए हार्दिक पांड्या

पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में हार्दिक ने धोनी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, “धोनी की सबसे बड़ी खासियत उनके द्वारा गेंदबाजों का इस्तेमाल करना है. वो ओपनी रणनीति से ये तय कर देते हैं कि जीत दर्ज करने के लिए विरोधी टीम को 10 रन अतिरिक्त बनाने होंगे. यदि हम अगला मुकाबला जीतने में सफल होते हैं तो फाइनल में एक बार फिर से चेन्नई का सामना करने से दिलचस्प कुछ नहीं हो सकता है. लाइफ में किसी भी चीज का मलाल करना अच्छा नहीं है. मैं सिर्फ इतना कहूँगा कि हमने 15 रन अधिक खर्च किए और बल्ले से भी हम अच्छा नहीं कर पाए. 2 दिन बाद वापसी करके हमें फाइनल में जगह बनाने पर सोचना होगा.” ALSO READ: Hardik Pandya IPL Salary: जानिए डेब्यू के बाद कितनी गुना बड़ी हैं हार्दिक पांड्या की सैलरी