बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता कमल हासन की बेटी श्रुति हासन भी अपनी एक्टिंग और खूबसूरती से खुद की पहचान बना चुकी हैं. आज ये अदाकारा 37 साल की हो गई हैं. कमल हासन और सारिका जैसे इंडस्ट्री के दिग्गजों के घर जन्मीं श्रुति ने अपनी लाइफ में कई उतार चढ़ाव देखें हैं. आज इस लेख में हम उनके बारे में अनजानी बातें जानेगे.

श्रुति हासन वर्तमान में साउथ फिल्म इंडस्ट्री की सबसे फेमस अभिनेत्रियों में से एक हैं. इसके आलावा उन्होंने बॉलीवुड में भी काम किया हैं लेकिन वह साउथ फिल्म इंडस्ट्री के करिश्मे को दोहराने में सफल नहीं हो पायी.
View this post on Instagram
श्रुति हासन का जन्म चेन्नई के एक तमिल परिवार में हुआ था. उन्होंने स्कूली पढ़ाई चेन्नई के मशहूर लेडी अंडाल स्कूल से की.

श्रुति हासन साउथ के सुपरस्टार कमल हासन की बेटी हैं. ऐसे में स्कूल के दिनों में अपनी पहचान छुपाने के लिए उन्होंने अपना नाम बदलकर पूजा रामचंद्रन कर दिया था.

श्रुति हासन ने ‘लक’ फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था हालंकि इससे पहले उन्होंने अपने पिता कमल हासन द्वारा लिखित और निर्देशित तमिल-हिंदी द्विभाषी फिल्म ‘हे राम’ के साथ सिल्वर स्क्रीन पर डेब्यू किया था.
View this post on Instagram
श्रुति ने अपने पिता कमल हासन और मां सारिका के नक्शेकदम पर चलते हुए एक्टिंग में अपना करियर बनाया. लेकिन बेहद कम लोग ये जानते होंगे कि वह काफी पढ़ी-लिखी हैं. एक्टिंग में डेब्यू से पहले उन्होंने मुंबई के मशहूर सेंट एंड्रयूज कॉलेज से मनोविज्ञान में ग्रैजुएशन किया और फिर कैलिफोर्निया के संगीतकार संस्थान से म्यूजिक सीखा.
View this post on Instagram
श्रुति हासन ने अपने करियर में कई फ़िल्में की हैं हालाँकि फैन्स उन्हें गब्बर सिंह’, ‘बालूपू’, ‘रेस गुर्रम’, ‘श्रीमंथुडु’, ‘प्रेमम’ और ‘क्रैक’ जैसी फिल्मों के लिए सबसे ज्यादा याद करते हैं.
View this post on Instagram
श्रुति हासन के बारे में बताया जाता हैं कि उन्होंने बतौर एक्ट्रेस फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने सिंगिंग में भी अपना करियर बनाया. यहां तक कि अब तक उन्होंने कई सुपरहिट गानों में अपनी आवाज़ भी दी हैं.