GTvCSK: इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) 2023 का पहला क्वालीफायर चेन्नई के एमए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच खेला जा रहा हैं. मैच में गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. जिसके बाद चेन्नई की टीम ने एक मजबूत स्कोर बनाया.
क्वालीफायर 1 में फेल हुए धोनी (GTvCSK)

आईपीएल 2023 का पहला क्वालीफायर चेन्नई के मैदान पर खेला जा रहा हैं. ऐसे में अगर धोनी अगला सीजन नहीं खेलते हैं तो आज का मैच उनका आखिरी होम आईपीएल मैच हैं. यही कारण हैं कि फैन्स अपने स्टार को देखने के मैदान आए थे लेकिन धोनी के बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं देखने को मिला. ALSO READ: आईपीएल 2022: ये हैं चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ियों की खूबसूरत WAGs
मैच में धोनी ने सिर्फ 2 गेंदों पर एक रन बनाकर पवेलियन लौट जिसके बाद सीएसके के फैन्स बेहद निराश नहीं आए.
धोनी के आउट करने के बाद गुजरात के गेंदबाज मोहित शर्मा ने जोड़े हाथ (GTvCSK)

मैच में धोनी गुजरात के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा की गेंद पर आउट हुए. इस दौरान मोहित ने विकेट लेने के बाद हाथ जोड़कर धोनी की विकेट का सेलिब्रेशन बनाया. ALSO READ: GT vs CSK Qualifier 1: हार्दिक पांड्या के टॉस जीतने से घबराए एमएस धोनी, न चाहकर भी बोल दी ये बात
दरअसल मोहित आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में कई सालों तक खेले हैं, इस दौरान धोनी ने हमेशा मोहित को बैक किया. यही कारण हैं कि दिग्गज को आउट करने के बाद गेंदबाज ने उन्हें सम्मान दिया. सोशल मीडिया पर मोहित के सेलिब्रेशन का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं.
देखें वीडियो:-
Q1: GT vs CSK – MS Dhoni Wicket https://t.co/QSx8RfK4zS
— Gautam Baghel (@gautambaghel) May 23, 2023
CSK ने बनाए 172 रन (GTvCSK)

मैच में टॉस हारने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बैटिंग की. जिसके बाद सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ ने 44 गेंदों पर 60 रनों की पारी खेली. इसके आलावा डेवोन कॉनवे के बल्ले से भी 40 रन निकले. जिसके मदद से सीएसके की टीम ने 20 ओवरों में 172/7 का स्कोर बनाया. गुजरात की टीम ओर से मोहित शर्मा और मोहम्मद शमी ने 2-2 विकेट अपने नाम किए.