Govinda House : गोविंदा हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े सुपरस्टार में से एक रहे हैं. उन्होंने अपनी जबरदस्त एक्टिंग और डांस स्किल से फैन्स के दिलों में जगह बनायीं हैं.दरअसल ये एक्टर फिलहाल फिल्मों से दूर हैं लेकिन उनके चाहनें आज भी कम नहीं हुए हैं. इन सब के बीच आज इस लेख में हम उनकी फिल्मों की नहीं बल्कि उनके सुपर लग्जरी घर के बारे में जानेगे.

गोविंदा एक समय हिंदी सिनेमा के सबसे अधिक फ़ीस लेने वाले एक्टर रहे हैं और उन्होने फिल्मों से करोड़ों की कमाई की हैं. जिससे उन्होंने मुंबई में एक आलीशान महलनुमा घर भी ख़रीदा हैं.

मुंबई के इसी घर में गोविंदा अपनी पत्नी सुनीता और दोनों बच्चों के साथ रहते हैं. दरअसल गोविंदा कई मौको पर अपने घर की फोटो और वीडियोज सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर करते रहते हैं. ALSO READ: क्या आप जानते हैं कौन हैं एक्टर समीर सोनी की पत्नी? कभी गोविंदा भी थे इनके प्यार में पागल
गोविंदा के घर में वुडन फर्श (Govinda House)

गोविंदा का घर अंदर से बेहद ही शानदार हैं. उनके घर का फर्श वुडन हैं. इस फोटो में उनके घर का लिविंग एरिया नजर आ रहा हैं. जिसमे एक तरफ कांच की विंडो लगी हुई हैं.

उनके घर की बालकनी काफी बड़ी है. एक्टर ने इसे आकर्षक लुक देने के लिए वुडन वर्क कराया हैं.
गोविंदा के घर में लगी हैं डिजाइनर ग्रिल (Govinda House)

ये फोटो सुपरस्टार के घर की दूसरी बालकनी है, जहां बेहद ही डिजाइनर ग्रिल लगी हुई है. बता दे ये फोटो गोविंदा ने दिवाली के मौके पर अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट से शेयर की थी.

इस फोटो में गोविंदा के डुपलेक्स घर के अंदर की बेहद स्टाइलिश सीढ़ियां नजर आ रही हैं. ALSO READ: सलमान खान को क्या गिफ्ट देना चाहते हैं गोविंदा? एक्ट्रेस ने दिया मजेदार ब्यान

गोविंदा और सुनीता की ये फोटो उनके घर की छत की हैं. दरअसल उनके घर से मुंबई का खूबसूरत नजारा दिखाई देता हैं. एक्टर ने ये खूबसूरत फोटो करवाचौथ के खास मौके पर शेयर की थी.