‘Tarak Mehta’ का शो भारतीय टेलीविजन इतिहास का सबसे अधिक लंबा चलने वाला शो है, जोकि दर्शकों का लगभग 15 सालों से मनोरंजन करता चला आ रहा है। दर्शकों के द्वारा इस शो को बहुत अधिक पसंद किया जाता है। इस शो में कुछ ऐसे कलाकार मौजूद है जो सालों से लोगों के पसंदीदा कलाकार बने हुए हैं। हालांकि इन कलाकारों में कुछ ऐसे नाम भी शामिल हैं, जिन्होंने बीच में इस शो को छोड़ दिया है। इन्हीं किरदारों में एक नाम झील मेहता का भी है, जिसने इस शो में ‘टप्पू की सोनू’ का किरदार निभाया था।

क्यों सोनू ने लिया शो से अलविदा
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ जब लांच हुआ था तो सबसे पहले उस शो में झील मेहता ने साल 2008 से लेकर 2012 तक सोनू का किरदार निभाया था। इस शो में झील न सिर्फ एक ब्रिलियंट स्टूडेंट थी, बल्कि अपनी वास्तविक लाइफ में भी वह पढ़ाई के प्रति काफी जागरूक थी। इस शो से उसका बाहर होने का मुख्य कारण भी उसकी पढ़ाई ही था। सोनू के इस शो से बाहर होने के बाद उसके किरदार को साल 2012 से 2019 तक निधि भानुशाली द्वारा निभाया गया, लेकिन उन्होंने भी पढ़ाई के चलते इस शो से अलविदा ले लिया। अब इस किरदार को पलक सिंधवानी बखूबी निभाते नजर आ रही हैं।
Read Also:-YouTuber Armaan Malik Net Worth: जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं यूट्यूबर अरमान मलिक
एक्टिंग छोड़ने के बाद टप्पू की पहली सोनू अब क्या कर रही
View this post on Instagram
रिपोर्ट के अनुसार झील मेहता ने शो से अलविदा लेने के बाद दसवीं में 90% अंक प्राप्त किए फिर वह मेडिकल की तैयारी में लग गईं, लेकिन वह नहीं हो सका और उसके बाद कॉमर्स ले उससे बीबीए (बैचलर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन) से ग्रेजुएशन कर लिया है।
बीबीए करने के बाद अब झील Mutterfly नामक स्टार्टअप के लिए सोशल मीडिया एग्जीक्यूटिव के तौर पर काम करती हैं, जोकि एक ई-कॉमर्स साइट है। इसके साथ साथ अपनी मां लता मेहता के साथ झील ग्रूमिंग और मेकअप का बिजनेस भी चला रही है।
झील भले ही टेलीविजन की दुनिया से काफी दूर है, लेकिन सोशल मीडिया पर वह अधिकतर एक्टिव रहती हैं, और अपने फैंस के साथ अपनी छोटी – बड़ी सारी अपडेट्स भी शेयर करती रहती है।
रिपोर्ट के मुताबिक झील का एक लड़के के साथ अफेयर भी चल रहा है और वह उसे डेट भी कर रही हैं, जिसके साथ वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं।
View this post on Instagram
उनके वीडियोस और फोटोस देखने के बाद यूजर्स द्वारा मजाकिया कमेंट भी किए जाते हैं, कि अब तारक मेहता की सोनू टप्पू की नहीं रही बल्कि किसी और को डेट करने लगी।
Read Also:-Gautam Adani Favourite Game: पत्नी के साथ ये Game खेलते हैं अडानी, जानिए कितनी होती हैं जीत