आज ऐश्वर्या राय किसी पहचान की मोहताज नही. बात उनकी उनकी फिल्मी कैरियर की बात की जाए या उनकी खुबसूरती की, वह किसी से कम नहीं हैं. इन सब में उनकी लोकप्रियता किसी से छुपी नहीं हैं। वहीं बात अगर उनकी अफेयर की करे तो उनका नाम फिल्मी करियर के दौरान कई बड़े स्टार्स के साथ जोड़ा गया था और उनमें से एक अनिल अंबानी भी थे। आप सोच रहे होंगे हम क्या बोल रहे है, पर यह सच है, तो चलिए जानते है इससे रिलेटेड पुरी बात. पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय की ये अनदेखी फोटो देखकर आप भी हो जाएंगे उनके दीवाने

ऐश और अनिल का कभी एक दूसरे से नाम जोड़ा गया था, इसका अंदाजा आप इंटरनेट पर उनके चंद तस्वीरों को देख कर लगा सकते हैं। वही जब ऐश्वर्या से इस बारे में पूछा गया तो इन्होंने कुछ इस तरह कह कर सच्चाई से पर्दा उठाया। वे एक इंटरव्यू में बताती है की, ‘उस दौरान उनकी मिक्स फीलिंग थे वो अनिल से बेहद कम मिली है, वही लास्ट टाइम वो प्रोड्यूसर भरत शाह की बर्थडे पार्टी में शामिल हुए थे तब मुलाकात हुई थी, तब ऐश अनिल के बगल में बैठी दिखाई दी थी’।

Advertisement
ऐश्वर्या ने इस बात को कंटीन्यू करते हुए आगे बताया कि, ‘उन्हें ये जानकर काफी धक्का लगा कि मेरे और अनिल के बीच करोड़ो रुपए को लेकर विवाद भी कभी हुआ और ये सब मेरे बारे में कह रहे है ? हालांकि मेरे पास किसी चीज के लिए जरा भी समय नहीं वो अपने काम में आ रही चुनौतियों को लेकर काफी बिजी है। ऐश्वर्या ने ये भी बताया कि लोगो को ये जानने की बेहद इच्छा रहती है कि मैं इन सारे फिजूल के अनुमानों का जवाब दूं मै लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं की वो शादी करेगी। वहीं उनका कहना था कि वो एक बेहतर जिंदगी जी रही और आगे भी भाग्य में उनके लिए कुछ अच्छा ही होगा वो भविष्य में खुद चलकर आएगा’।