बिग बॉस ओटीटी के पहले सफल सीजन के बाद जल्द बिग बॉस ओटीटी 2 आने वाला हैं. हालंकि इस बार ये शो जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होगा. बताया जा रहा हैं कि इस बार की थीम जंगल पर बेस्ड होगी और इस बार के शो में कई नई चीजें देखने को मिलेगी जोकि फैन्स को काफी पसंद आने वाली हैं.
दूसरे सीजन को पहली की अपेक्षा और भी सफल बनाने के लिए शो के मेकर्स ऐसे प्रतियोगियों को शो में लाने की कोशिश कर रहे हैं, जो दर्शकों का ज्यादा से ज्यादा मनोरंजन कर सके. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अब तक शो में जिनके आने की पुष्ठी हुई हैं, उसमे डायरेक्टर, कोरियोगाफर, इन्फ्लुएंसर, यूट्यूबर, एक्ट्रेस सहित कई अलग-अलग क्षेत्र के लोग दर्शकों का मनोरंजन करते हुए नजर आएगे. ALSO READ: बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 से हुई करण जौहर की छुट्टी, अब ये एक्ट्रेस करेगी होस्ट
देखिए बिग बॉस ओटीटी 2 के कन्फर्म स्टार्स

1) महेश पुजारी (क्रिएटिव निर्माता)
2) सुनिधि चौहान
3) अवेज दरबार (कोरियोग्राफर)
4) संभावना सेठ (अभिनेत्री और डांसर)
5) पूजा गौर (अभिनेत्री)
6) अनुराग डोभाल (यूट्यूबर)
7) अंजलि अरोड़ा (कच्चा बादाम फेम सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर)
8) फैसल शेख (इन्फ्लुएंसर)
9) पूनम पांडे (अभिनेत्री)
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अवेज दरबार और महेश पुजारी ने शो के लिए एक प्रोमो वीडियो भी शूट कर लिया हैं हालाँकि इसकी अधिकारिक पुष्ठी नहीं हुई हैं. रिपोर्ट में दावा किया गया हैं कि वे घर में पहले प्रतियोगी के रूप में एंट्री करेंगे. बता दे अवेज दरबार बॉलीवुड के जानें-माने म्यूजिक डायरेक्टर स्माइल दरबार के बेटे हैं. ALSO READ: उर्फी जावेद ने किया बिग बॉस ओटीटी का पर्दाफाश, बोली ‘कैमरे के सामने 2 घंटों तक हुआ था……’
इस बार जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होगा बिग बॉस ओटीटी 2
बिग बॉस ओटीटी का पहला सीजन वूट एप पर स्ट्रीम हुआ था हालाँकि इसका दूसरा सीजन जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होगा. सबसे खास बात ये हैं कि इसमें 24*7 लाइफ सेशन की स्ट्रीमिंग होगी.