एक वक्त था जब डब्ल्यूडब्ल्यूएफ(WWF) को लोग बहुत पसंद करते थे। 90 के दशक में डब्ल्यूडब्ल्यूएफ(WWF) के नाम से जाना जाने वाला रेसलिंग कंपटीशन ऑफ डब्ल्यूडब्ल्यूई(WWE) हो चुका है। वहीं इसमें बहुत नए-नए रेसलर से जुड़ गए हैं। 90 के दशक के रेसलर के लिए फैंस प्यार कम नहीं होगा। इन से जुड़ी जानकारियां दर्शकों का भी बहुत पसंद आती हैं। चाहे वह जॉन सीना या फिर अंडरटेकर ट्रिपल एच हो। इनके बारे में जाने के लिए हमेशा से ही उत्सुक रहते हैं। आज हम आपके लिए कुछ ऐसा ही रेसलर के बचपन की तस्वीरें लाए हैं जिसे देखकर आपका भी दिल खुश हो जाएगा
पूर्व WWE चैंपियन ट्रिपल एच(Triple H)

ट्रिपल एच रेसलर को लोग बहुत पसंद करते हैं। इनके करोड़ो फैंस हैं।
शॉन माइकल्स (Shawn Michaels)

शॉन माइकल्स रेसलर को लोग बहुत पसंद करते हैं। इनके करोड़ो फैंस हैं।
पूर्व WWE चैंपियन जॉन सीना (John Cena)

डेव बॉतिस्ता (Dave Bautista)

डेव बॉतिस्ता के बटपन की तस्वीर देख फैंस दीवाने हो गए।
पूर्व WWE चैंपियन द अंडरटेकर (The Undertaker)

द अंडरटेकर की फैन फॉलोविंग बहुत तगड़ी है।
द ग्रेट खली (The Great Khali)

रेंडी अर्टन(Randy Orton)

रेंडी अर्टन की लंबी फैन फॉलेविंग है।
पूर्व WWE चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns)

रोमन रेंस की तगड़ी फैन फ्लोविंग है।
ब्रॉक लेसनर (Brock Lesnar)

ब्रॉक लेसनर एक मशहूर रेसलर हैं।
हल्क होगन(Hulk Hogan)
हल्क होगन रेसलर किंग हैं।
ये भी पढ़ें-Divorced Photoshoot: तमिल एक्ट्रेस शालिनी ने कराया डाइवोर्स फोटोशूट, PHOTOS ने इंटरनेट पर काटा बवाल