बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (SRK) इन दिनों जवान फिल्म की सफलता को एन्जॉय कर रहे हैं. दरअसल ये फिल्म हिंदी में तो जबरदस्त कमाई कर ही रही हैं, इसके आलावा अन्य भाषाओँ में भी फिल्म बंपर कमाई कर रही हैं. फिल्म ने भारत में लगभग 500 करोड़ का कलेक्शन कर लिया. इसके आलावा फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन भी लगातार बढ़ रहा हैं.
शाहरुख खान एक ऐसे एक्टर हैं जो सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी काफी पसंद किए जाते हैं. उनकी एक झलक पाने के लिए उनके फैन्स सात समुंदर पार करके आते हैं. इसी बीच इन दिनों सोशल मीडिया पर शाहरुख की एक इंडोनेशिया से आई फैन काफी फेमस हो रही हैं.
SRK से मिलने इंडोनेशिया से आयी फैन
इंडोनेशिया से आई मुतियारा उल्फा हेरलिटा की फैन इन दिनों काफी सुर्ख़ियों में हैं. दरअसल इस फैन ने हाल ही में ह्यूमंस ऑफ बॉम्बे को दिए एक इंटरव्यू में शाहरुख़ से मिलने की पूरी कहानी बताई.
फैन ने बताया कि वह 9 साल की उम्र से शाहरुख खान की फ़िल्में देख रही हैं और जैसे-जैसे उनकी उम्र बढती गई वैसे-वैसे शाहरुख़ के प्रति उनकी दीवानगी बढती गई. दरअसल एक समय ऐसा था जब शाहरुख़ के प्रति मेरा पागलपन कोई भी समझने के लिए तैयार नहीं था.
मुझे अक्सर सभी कहते थे कि सब छोड़कर पढ़ाई पर ध्यान दो लेकिन मैं काफी जिद्दी थी. जब मैंने जॉब करनी शुरू की तो मैंने अपने पूरे कमरें में सिर्फ शाहरुख़ की फोटो लगाई थी.
इंडोनेशिया की फैन ने बताया, ‘कथक में मुझे स्कॉलरशिप मिली थी. फिर मैं अपना कोर्स पूरा करने के लिए इंडोनेशिया से भारत के अहमदाबाद में शिफ्ट हो गई. लेकिन इस दौरान मेरे सामने आई परेशानियां आई. भारत की भाषा और कल्चर मेरे लिए बेहद ही अलग था लेकिन मुझे हमेशा इस बार की ख़ुशी रहती कि मैं अब शाहरुख से सिर्फ कुछ ही किलोमीटर दूर थी. 2016 में मैं अपना कोर्स पूरा करने के बाद मेरे एक बड़ा फैसला लिया और 5000 रूपए लेकर मुंबई चली गई.’
3 दिन तक शाहरुख खान के घर के बाहर खडी रही
मुतियारा ने आगे बताया, ‘मुंबई पहुँचने के बाद मैं 3 दिन तक बिना खाए-पिए उनके घर के बाहर खड़ी रही. इस दौरान शाहरुख के किसी फैन ने मेरी फोटो क्लिक करके ट्विटर पर डाल दी. शाहरुख़ ने जो वो फोटो देखी तो उन्होंने लिखा, ‘मैं काम खत्म करने तुमसे मिलूँगा.’ ट्विटर शाहरुख का ये जवाब सुनकर मैं जोर-जोर से चिल्लाने लगी. मुझे आज भी वो क्षण याद हैं जब नकी मैनेजर ने मुझे शाहरुख़ के सामने खड़ा कर दिया था. मुझे यकीन नहीं हो पा रहा था कि ये सच हैं.’
उन्होंने आगे बताया, ‘मैंने शाहरुख सर से मिलकर उन्हें पूरी कहानी बताई जिसके बाद उन्होंने मुझे कसकर गले लगा लिया था. इसके बाद उन्होंने मुझसे कहा कि मुतियारा प्लीज़ घर जा कृपया घर वापसी जाओ. तुम्हारे परिवार वाले तुम्हारी चिंता कर रहे होंगे.’