कथावाचक एक ऐसा शब्द हैं जो देश में बार-बार सुनने को मिलता हैं. दरअसल एक कथा वाचक किसी किताब या फिल्म का कहानीकार हैं. देश में कई कथा वाचक हैं जो रोज लोगों को सब मोह माया का पाठ पढ़ाते हैं. दरअसल ज्यादातर सभी एक बात कहते हैं कि भगवान में लीन रहो. पैसा तो आता जाता रहता हैं, इसकी चिंता मत करो. लेकिन सबसे दिलचस्प बात ये हैं कि देश के टॉप कथावाचक कुछ घंटों के इवेंट के लिए लाखों की फ़ीस वसूलते हैं.
आज इस लेख में हम देश के टॉप कथावाचक की एक कथा की फ़ीस जानेगे.
1) कथावाचक श्री देवकीनंदन ठाकुर जी

देवकीनंदन ठाकुर देश के एक मशहूर कथा वाचक और आध्यात्मिक गुरु हैं. उनके कथावाचन में हजारों लोग जमा होता हैं. दरअसल वह भगवद गीता के ग्रेट ओरटर हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो देवकीनंदन एक कथा के लिए लगभग 12-15 लाख रूपए लेते हैं.
2) अनिरुद्ध आचार्य जी महाराज

स्वामी अनिरुद्धाचार्य का जन्म मध्य प्रदेश दमोह (रिंवझा ग्राम) में 27 सितंबर 1989 को हुआ था. वे देश के एक मशहूर अध्यात्मिक गुरु और मोटिवेशनल स्पीकर हैं. कृष्णा भक्त अनिरुद्ध जी एक कथा के लिए लगभग 15-20 लाख रूपए फ़ीस लेते हैं.
3) कथावाचक जया किशोरी

जया किशोरी एक ऐसी कथा वाचक हैं, जिसने बेहद छोटी उम्र में अपनी मधुरवाणी से करोड़ों लोगों को प्रभावित किया हैं. बताया जाता हैं बचपन से ही भगवान के प्रति उनकी भक्ति और प्रेम से हजारों लोग प्रभावित हुए थे. मीडिया में मौजूद जानकारी की माने तो जया एक कथा के लिए लगभग 15-20 लाख रूपए लेती हैं.
ALSO READ: जानिए कौन हैं जया किशोरी का बॉयफ्रेंड? सामने आई ये सच्चाई
4) धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को बागेश्वर धाम सरकार के नाम से भी जाना जाता है, वर्तमान में वह मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में एक धार्मिक तीर्थ स्थल बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश हैं. शास्त्री छतरपुर के बागेश्वर धाम में कथा वाचन करते हैं और उनकी कथा सुनने के लिए लाखों की संख्या में जमा होते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने उनकी फ़ीस 15-20 लाख रूपए हैं.
ALSO READ: जानिए कितनी संपत्ति के मालिक है बागेश्वर धाम महाराज