वर्तमान में पूरी दुनिया कोरोना महामारी से जूझ रही हैं, ऐसे में पैसे जोड़ना काफी मुश्किल हो गया हैं. कई बार अपने बुरे समय के लिए लोग कुछ पैसे बचाकर रखते हैं ऐसे में उसके साथ कोई धोखाधड़ी या उसके पैसे चोरी हो जाए तो इससे काफी दुःख पहुँचता हैं.
दरअसल इस तरह का नुकसान लगभग सभी ने कभी न कभी जरुर देखा होगा लेकिन आज इस लेख में हम एक ऐसी घटना बताने जा रहे हैं जोकि बेहद हैरानी वाली हैं और इसके बारे में सुनकर काफी दुःख होता हैं. आज हम आपको ऐसे गरीब किसान के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी ज़िन्दगीभर की जमा पूंजी चूहों ने बर्बाद कर दी.
किसान ने पेट के ऑपरेशन के लिए 2 लाख जमा किये थे लेकिन चूहों के कारण सब बर्बाद हो गया. ये घटना तेलंगाना राज्य के इंदिरानगर के वेमनूर गाँव की हैं. जहाँ एक किसान ने सब्जी बेचकर जैसी-तैसे पेट के ऑपरेशन के लिए 2 लाख जुटाए थे.
किसान की माने तो उन्होंने ये पैसे सब्जी बेचकर और रिश्तेदारों से कर्ज लेकर जमा किये थे. उन्होंने सब पैसे अलमारी में एक कपड़े के बैग में रख दिए थे. हालाँकि जब उसमे पैसे देखने के लिए अलमारी खोली थी, उसके पैर के नीचे से जमीन खिसक गई.
बैग में रखे सभी पैसे चूहों ने कुतर दिए. इस घटना के बाद किसान ने हार नहीं मानी और कुतरे हुए पैसे लेकर बैंकों के धक्के खाए लेकिन किस ने मदद की. बैंकों का कहना था कि आरबीआई की निति के अनुसार फटे हुए नोट बदले जा सकते हैं लेकिन चूहे द्वारा कुतरे हुए नोट नहीं.
इसके बाद हालात के मारे रेड्डी नायक को कुछ व्यापारिक संस्थानों ने रिजर्व बैंक हैदराबाद में इस मामले को रखने की सलाह दी है. हालाँकि अब तक की स्थिति के अनुसार गरीब किसान के नोट बदले जाने की संभावना न के बराबर हैं.