Shahrukh Khan एक ऐसे एक्टर हैं जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. जहाँ वह अपने फैन्स से जुड़े रहते हैं और अपनी फिल्मों को लेकर लगातार अपडेट देते रहते हैं. इसी बीच उन्होंने अपनी आगमी फिल्म जवान की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया हैं. इस दौरान उन्होंने उन्होंने अपने फैन्स से बातचीत की.
दरअसल शाहरुख खान ने शानिवार को अपने फैन्स के लिए AskSRK सेशन रखा. इसी दौरान एक फैन ने उनसे कहा कि जवान फिल्म कल रिलीज कर दी. जिसके जवाब में किंग खान ने भी बेहद मजेदार जवाब दिया. ALSO READ: AskSRK: बांग्लादेश में रिलीज होगी पठान फिल्म, Shahrukh Khan ने कहीं दिल को छू लेने वाली बात
फैन Shahrukh Khan से बोला कल रिलीज कर दो जवान फिल्म

मोहम्मद नासिर अहमद नाम के एक यूजर ने AskSRK सेशन के दौरान लिखा, ‘शाहरुख खान भाई, 100-200 ज्यादा लेलो पर जवाब फिल्म कल ही रिलीज कर दो.’
इसके जवाब में शाहरुख खान ने कहा, ‘भाई इतने में तो OTT का सब्सक्रिप्शन नहीं मिलता तुझे पूरी पिक्चर चाहिए.’
Bhai itne mein toh OTT ka subscription nahi milta tujhe poori picture chahiye!! #Jawan https://t.co/KX6pWu8j1V
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) May 6, 2023
7 सितम्बर को रिलीज होगी Shahrukh Khan की जवान फिल्म

शनिवार(6 मई) को शाहरुख खान ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट से अपनी अगली एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘जवान’ की नई रिलीज डेट की घोषणा की. बता दे यह फिल्म अब 7 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. दरअसल एटली के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म पहले इस साल 2 जून को सिनेमाघरों में आने वाली थी, लेकिन अब मेकर्स ने फिल्म की डेट को आगे बढ़ा दिया हैं. ALSO READ: AskSRK: फैन ने कहा आर्यन खान का ब्रांड थोडा सस्ता कर दो, Shahrukh Khan ने दिया ये जवाब
फिल्म को हाई ऑक्टेन एक्शन सीन्स के साथ एक इवेंट फिल्म के रूप में प्रेजेंट किया गया है. इसे किंग खान की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है.