एशिया कप 2023 के फाइनल में इंडियन गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने वो कर दिखाया हैं जो अभी तक किसी भी भारतीय गेंदबाज नहीं किया. फाइनल में टॉस हराने के बाद टीम इंडिया को पहले गेंदबाजी का मौका मिला. जिसके बाद सिराज ने अपने स्पेल की शुरूआती 16 गेंदों पर में पांच विकेट लेकर श्रीलंका खेमे में हलचल पैदा कर दी.
एशिया कप के फाइनल में सिराज ने अपने 7 ओवर के स्पेल में सिर्फ 21 रन देकर 6 खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई. जिसकी बदौलत श्रीलंका की टीम सिर्फ 50 रनों पर ढेर हो गई. सिराज के इस ऐतिहासिक प्रदर्शन से सभी भारतीय क्रिकेट फैन्स बेहद खुश हैं. इसी बीच महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने अपने भी अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट से सिराज की जमकर तारीफ की.
ALSO READ: पेड़ पर सोते हुए शेर की फोटो शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने लिखा मजेदार कैप्शन, ट्वीट हुआ वायरल
Anand Mahindra ने की मोहम्मद सिराज की तारीफ
महिंद्रा ने लिखा, ‘मुझे नहीं लगता कि मैंने पहले कभी अपने विरोधियों के लिए अपने दिल को इस तरह रोते हुए महसूस किया है. ऐसा लगता है जैसे हमने उन पर एक अलौकिक शक्ति का इस्तेमाल किया है. मोहम्मद सिराज आप एक मार्वल एवेंजर हैं.’
महिंद्रा का ये ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा हैं. इसी बीच उनके ट्वीट के कमेंट बॉक्स में एक फैन ने लिखा, ‘सर, कृपया उसे एक एसयूवी दें दो.’
फैन के इस ट्वीट के जवाब में आनंद महिंद्रा ने बिना किसी देरी के कहा, ‘पहले ही रखी हैं.’ बता दे साल 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीत के बाद महिंद्रा ने सिराज सहित टीम के कई युवा खिलाडियों को थार गिफ्ट की थी.
I don’t think I have EVER before felt my heart weep for our opponents….It’s as if we have unleashed a supernatural force upon them… @mdsirajofficial you are a Marvel Avenger… https://t.co/DqlWbnXbxq
— anand mahindra (@anandmahindra) September 17, 2023
ALSO READ: जिंदा बंदा गाने पर शाहरुख खान का डांस देख आनंद महिंद्रा ने दिया रिएक्शन, वायरल हुआ ट्वीट