फिल्म इंडस्ट्री में सदी के महानायक का खिताब अमिताभ बच्चन को मिला है लेकिन आपने कभी सोचा हैं कि सदी का खलनायक कौन हैं?. हिंदी सिनेमा में जब भी विलेन की बात जाती हैं कि प्राण के बिना चर्चा अधूरी हैं. जबदरस्त आवाज और आंखों से डराने की कला के कारण वह इंडस्ट्री के सबसे मशहूर विलेन माने जाते थे. अब ये दिग्गज अभिनेता हमारे बीच नहीं हैं लेकिन वह अपनी एक्टिंग से हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेंगे.

प्राण के बारे में बताया जाता हैं कि वह अपने दौर के सबसे अधिक फीस लेने वाले एक्टर हैं. फिल्मी करियर के आलावा बात अगर उनकी पर्सनल लाइफ की करें तो इस दिग्गज ने साल 1945 में शुक्ल सिकंद से शादी की थी. जिसके बाद वह 3 बच्चों के पिता बने. उनके दो बेटे और एक बेटी हैं. आज इस लेख में हम प्राण की बेटी पिंकी सिकंद के बारे में बात करेंगे. अक्षय कुमार की बेटी नितारा हो गई काफी बड़ी.. फोटो देख आप भी कहेगे माँ की कार्बन कॉपी
प्राण की बेटी पिंकी बॉलीवुड से दूर हैं लेकिन खूबसूरती के मामलें में वह बॉलीवुड की बड़ी अभिनेत्रियों को मात देती हैं. बात दे पिंकी मशहूर बिजनेसमैन विवेक भल्ला संग शादी की हैं. इसी बीच पिंकी की एक फोटो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं. जिसके कारण प्राण भी फिर से सुर्ख़ियों में आ गए हैं.

वायरल फोटो में पिंकी सिकंद भल्ला ने लाल रंग का सूट पहना हुआ हैं और पीछे प्राण की फोटो दिखाई दे रही हैं. बताया जा रहा हैं कि ये फोटो एक बुक लांच इवेंट की हैं. बता दे पिंकी के आलावा प्राण के दो बेटे भी हैं, जिनका नाम सुनील सिकंद और अरविन्द सिकंद है.
इन सब के आलावा बात अगर दिवंगत अभिनेता प्राण की तो 12 जुलाई, 2013 को उनका निधन हो गया था. दिग्गज प्राण ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मे की हैं लेकिन फैन्स उन्हें सबसे ज्यादा जंजीर, डॉन, कालिया और बॉबी जैसी कई सुपरहिट फिल्मों के लिए याद करते हैं. शाहरुख खान की बेटी ने विदेशी बॉयफ्रेंड संग की सगाई, वायरल हो रही हैं फोटोज