बिजनेस रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया इन दिनों छाया हुआ हैं. फैन्स इस शो में काफी रूचि ले रहे हैं. यही कारण हैं कि पहले सीजन की सफलता के बाद इसका दूसरा सीजन भी जल्द आ गया हैं. हालाँकि बेहद हैरानी वाली बात ये हैं कि हाल ही में इस शो में दिखाई देने वाले जजों को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई हैं, जिसमे सभी को बेहद हैरान कर दिया हैं.
दरअसल इस शो को देखने फैन्स यही सोचते होंगे कि शो में दिखाई देने वाले सभी जज काफी मोटी मुनाफा कमाते हैं लेकिन सच्चाई ये हैं कि BoAT के अमन गुप्ता के आलावा सभी जज सालाना करोड़ो का नुक्सान कर रहे हैं.
ऑथरप्रेन्योर और मार्केटर अंकित उत्तम ने लिंक्डइन पर सभी जजों को लेकर काफी हैरान कर देने वाले खुलासे किये हैं. उन्होंने लिखा, कि ‘SUGAR’ की को-फाउंडर विनीता सिंह को वित्त वर्ष 2022 में 75 करोड़ का नुकसान झेलना पड़ा हैं, सबसे दिलचस्प बात ये हैं कि वित्त वर्ष 2021 में ये नुक्सान सिर्फ 2.1 करोड़ था.

अंकित उत्तम के दावे ने अनुसार गजल अलघ की कंपनी मामाअर्थ को वित्त वर्ष 2022 में 14.44 करोड़ का मुनाफा हुआ हैं. सबसे दिलचस्प बात ये हैं कि जब से इस कंपनी की स्थापना हुई हैं तब से एक पहला मौका हैं जब कंपनी को फायदा हुआ हैं. इससे पहले वित्त वर्ष 2021 में 1332 करोड़ जबकि वित्त वर्ष 2020 में कंपनी को 428 करोड़ का घाटा हुआ था.
अंकित उत्तम ने अपनी रिपोर्ट में आगे लिखा, भारतपे को वित्त वर्ष 2022 में कुल 5,594 करोफ का मोटा घाटा हुआ हैं जबकि वित्त वर्ष 2021 में कंपनी को 2,961 करोड़ रुपये का नुकसान झेलना पड़ा था. बता दे कुछ समय पहले कंपनी ने अश्नीर ग्रोवर को निकाल दिया हैं हालाँकि ये नुकसान उनकी मौजूदगी में ही हुआ था.

शादी डॉट कॉम और पीपल ग्रुप के फाउंडर अनुपम मित्तल ने कई कंपनीज बनायीं हैं लेकिन शादी जैसे ब्रांड को छोड़कर अन्य ब्रांड या तो खत्म हो चुके हैं या वे वर्तमान में उनके पर्याप्त पैसा नहीं बना रहे हैं. यहां तक कि शादी डॉट कॉम की वित्तीय स्थिति फ़िलहाल पब्लिक नहीं की जाती है.
अंकित ने आगे बताया कि पियूष बंसल की कंपनी लेंसकार्ट को वित्त वर्ष 2022 में 102.3 करोड़ का नुकसान हुआ हैं. आगे उन्होंने नमिता थापर पर कटाक्ष करते हुए लिखा, “नमिता एम्क्योर फार्मा की फाउंडर नहीं हैं. दरअसल उनके पिता ने यह कंपनी बनाई थी और वह अब भी उसके सीईओ हैं. इसलिए ये कहना गलत नहीं होगा कि कंपनी में उनकी साख वैसी ही है जैसे बॉलीवुड में अनन्या पांडे की”
बात अगर कार देखो के अमित जैन की करे तो वित्त वर्ष 2021-22 में उनकी कंपनी को 246.50 करोड़ का घाटा हुआ था. अंकित ने दावा किया हैं कि वर्तमान में BoAT के अमन गुप्ता को छोड़कर सभी नुकसान झेल रहे हैं.