Salman Khan : सलमान खान की छोटी बहन अर्पिता खान शर्मा और उनके पति आयुष शर्मा ने हाल ही में ईद के मौके पर एक ग्रैंड पार्टी रखी थी. जिसमें सलमान खान, कैटरीना कैफ से लेकर शाहरुख खान और कंगना रनौत जैसे बड़े-बड़े सेलेब्स शामिल हुए थे. इस पार्टी की फोटो और वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. इसी बीच इंटरनेट पर भाईजान सलमान खान का एक ऐसा वीडियो छाया हुआ हैं, जोकि अब चर्चा का विषय बन गया हैं.
वायरल हो रहा हैं Salman Khan का वीडियो

अर्पिता द्वारा आयोजित पार्टी में सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड और बॉलीवुड अभिनेत्री संगीता बिजलानी भी शामिल हुई थी और अब सलमान-संगीता का एक वीडियो भी सामने आया हैं. जिसमे दोनों की एक बेहद स्पेशल बॉन्डिंग भी नजर आ रही हैं.
दरअसल वीडियो में संगीता बिजलानी बेहद रोमांटिक अंदाज़ में सलमान के गाल पर मुक्के मारती हुई नजर आ रही हैं. जिसके बाद भाईजान काफी शरमा रहे हैं. वायरल वीडियो में सलमान और संगीता की मीठी नौक-झोंक देखने को मिल रही हैं जोकि उनके फैन्स को काफी पसंद आ रही हैं. ALSO READ: सलमान खान की फिसली जुबान, बोले- ‘इस शादीशुदा हीरोइन की फोटो जूम करके देखता हूँ’
देखें Salman Khan का विडियो:-
View this post on Instagram
सलमान खान और संगीता की इस वीडियो पर फैन्स के बेहद प्यारे-प्यारे कमेंट आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘कौन जानता है कि शायद वे इस बार वास्तव में शादी कर लें.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘बस संगीता के साथ ही खुश नज़र आते हैं सलमान. कर लो इसी से शादी.’ ALSO READ : Happy Birthday Salman Khan: सलमान खान ने बर्थडे पार्टी में एक्स गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी को किया किस्सा
कई सालों तक Salman Khan ने संगीता बिजलानी को किया डेट

90 के दशक में सलमान खान और संगीता बिजलानी का अफेयर किसी से छिपा नहीं रहा. बॉलीवुड गलियारों में आए दिन दोनों के प्यार के चर्चे सुनने को मिलते रहते थे. कोई भी पार्टी हो या इवेंट हमेशा दोनों साथ नजर आते थे. यहां तक कि दोनों ने शादी का मन भी बना लिया था और शादी के कार्ड तक छप गए थे लेकिन फिर दोनों का ब्रेकअप हो गया.