Shah Rukh Khan : शाहरुख खान और गौरी खान वर्तमान में देश के सबसे चर्चित कपल माने जाते हैं. उनकी शादी को अब 30 साल से अधिक का समय बीत चूका हैं और इस कपल की बॉन्डिंग लगातार मज़बूरी होती जा रही हैं. सभी जानते हैं कि लग्जरी लाइफ के लिए शाहरुख और गौरी मुंबई के सबसे महंगे घरो में से से मन्नत में रहते हैं. लेकिन बेहद कम ये जानते होंगे कि मन्नत से पहले वह कहाँ रहते थे. आज इस लेख में हम इसी के बारे में बताएंगे.
बॉलीवुड के सबसे अमीर अभिनेता हैं Shah Rukh Khan

शाहरुख खान आज बॉलीवुड के सबसे अमीर अभिनेता हैं और उन्होंने अपनी काबिलियत और मेहनत के दम पर ये मुकाम हासिल किया हैं. लेकिन हमेशा से ये एक्टर इतना अमीर और सफल नहीं रहा हैं. इसके पीछे कई सालों का संघर्ष भी छिपा हैं. ALSO READ: शाहरुख खान क्यों साथ रखते हैं फीमेल बॉडीगार्ड्स? सच्चाई जानकर उड़ जाएंगे होश

किंग खान के नाम से मशहूर शाहरुख ने गौरी खान से लव मैरिज की हैं. बताया जाता हैं कि गौरी शाहरुख का हाथ तब थामा था जब वह इंडस्ट्री में संघर्ष कर रहे थे. यही कारण हैं कि अब लोग उनकी खुशहाल मैरिड लाइफ के उदाहरण देते हैं.

आज इस लेख में हम शाहरुख खान के उस घर के बारे में बताने जा रहे हैं जो उन्होंने संघर्ष के दिनों में ख़रीदा था. बताया जाता हैं कि उन्होंने ये घर ‘दीवाना’ फिल्म की रिलीज के बाद ख़रीदा था.
मुंबई अमृत अपार्टमेंट में Shah Rukh Khan ने ख़रीदा था पहला घर

शाहरुख-गौरी का ये घर मुंबई के ‘अमृत’ अपार्टमेंट में 7वीं मंजिल पर था. पेशे के डिजाइनर गौरी ने शाहरुख के साथ मिलकर इस घर को बेहद ही खूबसूरती से सजाया था. इस घर से समुंदर का बेहद ही प्यारा नजारा भी दिखता था. ALSO READ: जब शाहरुख के घर आमिर खान ने खाना खाने से कर दिया था मना, वजह जानकर टूट गया था गौरी का दिल

बताया जाता हैं कि शाहरुख अपने इस घर को लकी मानते थे, यही कारण हैं कि उन्होंने देश-दुनिया में कई महंगे घर खरीदने के बाद भी इस घर को नहीं बेचा हैं. दरअसल आज भी इस घर में उनके नाम की नामप्लेट लगी हुई हैं.