टीवी इंडस्ट्री की मशहूर राहुल वैद्य और दिशा परमार की जोड़ी के घर जल्द ही किलकारी गूंजने वाली हैं. इस खूबसूरत कपल ने गुरूवार(18 मई) को इसकी घोषणा की. दिशा ने अपने अधिकारिक इन्स्टाग्राम अकाउंट से कुछ फोटोज शेयर करते हुए अपने फैन्स को खुशखबरी दी. इस अदाकारा ने जो फोटो शेयर की हैं, उसमे उनके चेहरे पर प्रेग्नेंसी का ग्लो काफी साफ नजर आ रहा था.
मां बनाने वाली हैं दिशा परमार

टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री दिशा परमार ने अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा करते हुए लिखा, “मम्मी डैडी टू बी एंड द बेबी की ओर से हैलो.”
दिशा ने जैसे ही ये खबर अपने फैन्स के लिए शेयर की. वैसे ही दिशा और राहुल को शुभकामनाएं देने वालों का ताँता लग गया. मशहूर अभिनेत्री मौनी रॉय ने कपल को बधाई देते हुए लिखा, ‘हार्दिक बधाई.’ ALSO READ: छोटी स्कर्ट पहनकर एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई दिशा परमार, फोटो आपको भी बना देगी दीवाना
इसके आलावा बिग बॉस 14 के दौरान राहुल के साथ नजर आए एली गोनी ने लिखा, ‘माशाल्लाह’. इसके आलावा वरुण सूद, अनीता हसनंदानी, भारती सिंह सहित टीवी और बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने इस कपल को बधाई दी.
दिशा परमार में शेयर की सोनोग्राफी फोटो
View this post on Instagram
दिशा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से 3 फोटोज शेयर की. पहले फोटो में दिशा और राहुल ब्लैक कलर के कपड़ों में नजर आ रहे हैं और उन्होंने एक में एक बोर्ड पकड़ा हुआ हैं, जिस पर लिखा हैं ‘मम्मी और डैडी.’ इसके आलावा अन्य दो फोटो दिशा के सोनोग्राफी सेशन के फोटो और वीडियो थे. ALSO READ: शख्स ने राहुल वैद्य को कहा ‘फ्लॉप सिंगर’.. राहुल ने करारा जवाब देकर कर दी बोलती बंद
बता दे राहुल और दिशा की लव स्टोरी राष्ट्रीय टेलीविजन शुरू हुई. जिसके बाद दोनों ने जुलाई 2021 में शादी कर ली. इस खूबसूरत की शादी में उनके करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों शामिल हुआ थे.