Devar Bhabhi Dance : भारत में इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा हैं. ऐसे में शादी के सीजन में नांच-गाना तो लगा ही रहता हैं. इसी बीच देवर-भाभी की जोड़ी का पंजाबी गाने ‘लड्डू’ पर डांस करने का वीडियो इंटरनेट ओअर जंगल की आग की तरह वायरल हो रहा हैं. वीडियो में देवर-भाभी की जोड़ी ने अपने जबरदस्त डांस कौशल से सभी का दिल जीत लिया हैं. दरअसल इस वीडियो को जो भी देख रहा हैं वो इसे बार-बार देख रहे हैं.
वायरल वीडियो में देवर लड्डू गाने की बीट्स पर बेहद तड़कते-भड़कते अंदाज़ में नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि भाभी भी बेहद मजेदार स्टेप करती हुई नजर आ रही हैं. दरअसल दोनों भांगड़ा परफॉरमेंस बेहद क्रेजी और मनोरंजन से भरा है. दरअसल इस विडियो को देखने के बाद आप खुद पर थिरकने पर मजबूर हो जाएंगे. ALSO READ: टॉप के नीचे पजामा पहनना भूली पूनम पांडे, विडियो वायरल हुई तो लोगों ने की खिंचाई

वीडियो में देवर-भाभी के बेहतरीन डांस स्किल्स और दोनों के बीच की खूबसूरत केमिस्ट्री देखकर सभी उनकी तारीफ कर रहे हैं. दरअसल ढेढ़ मिनट की इस क्लिप में देवर और भाभी ने परफॉरमेंस को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है और सभी उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं.
देखें Devar Bhabhi Dance:
यूट्यूब पर वीडियो वायरल होने के बाद से नेटिज़न्स का ध्यान आकर्षित कर रही हैं और इस पर प्यारे-प्यारे कमेंट भी आ रहे हैं. लोग वीडियो पर मजेदार कमेंट भी .
बता दे यूट्यूब पर वायरल वीडियो लगभग दो साल पुराना हैं और इसे Reet sidhu नाम के एक यूट्यूब चैनल से शेयर किया गया हैं. वीडियो पर अब तक लगभग 775k से अधिक व्यूज भी आ चुके हैं और जोकि अब लगातार बढ़ भी रहे हैं. ALSO READ: Funny Reels: ऐसी-ऐसी चीजें पहनता हैं ये शख्स जिसे देखकर दिमाग की जो जाएगी दही