दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) बॉलीवुड की सबसे लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक हैं. इन दिनों उनकी एक फोटो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही हैं. इस फोटो में वह दिग्गज अभिनेता आमिर खान के साथ नजर आ रही हैं. साल 2000 की थ्रोबैक फोटो में आमिर खान ‘दिल चाहता हैं’ लुक में नजर आ रहे हैं.
आमिर खान की जब दीपिका पादुकोण से ये मुलाकात हुई तब उन्होंने भी नहीं सोचा होगा कि ये लड़की एक दिन सुपरस्टार बनेगी. वायरल फोटो दीपिका ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर की हैं. 14 मार्च आमिर खान के जन्मदिन के मौके पर उन्होंने इस फोटो के पीछे की कहानी भी बताई हैं.
जब Deepika Padukone की हुई आमिर खान से मुलाकात
वायरल फोटो में दीपिका पादुकोण अपने पूरे परिवार के साथ आमिर खान के साथ बैठी हैं. फोटो में उनके पिता प्रकाश पादुकोण, मां उज्जला और उनकी छोटी बहन अनिषा भी हैं. दरअसल साल 2000 के नए साल के मौके पर दीपिका ने फॅमिली के साथ आमिर खान से मुलाकात की थी.
आमिर खान ने नहीं पूछा खाना
दीपिका ने फोटो शेयर करते हुए एक मजेदार किस्सा भी फैन्स के साथ शेयर किया. उन्होंने बताया, ‘आमिर लंच कर रहे थे. दही चावल खा रहे थे. मैं भी काफी भूखी थी, जैसी की हमेशा रहती हूँ. लेकिन मुझे खाना ऑफर नहीं किया और मैं भी नहीं मांग सकी.’
फोटो में दीपिका पादुकोण ने काली शर्ट पहनी हैं. इसके आलावा आमिर खान ने सफ़ेद शर्ट और काली पेंट पहनी हैं.
Deepika Padukone के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार ‘पठान’ फिल्म में नजर आई थी. इसके आलावा उनकी आने वाली फिल्म ‘जवान’ हैं. इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ नजर आएगी. इसके बाद वह प्रभास के साथ ‘प्रोजेक्ट-के’ में भी नजर आएगी. उनकी आगामी फिल्मों में ऋतिक रोशन के साथ फाइटर और रणबीर कपूर के साथ ब्रह्मास्त्र: पार्ट टू हैं’.