DC vs GT: दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में गुजरात टाइटन्स को 5 रनों से हरा दिया हैं. इसके साथ ही दिल्ली की टीम प्लेऑफ की रेस अब भी बरकार हैं. दरअसल ये मैच दिल्ली के लिए करो या करो जैसा था. मैच में हार के साथ उनका आईपीएल 2023 में प्लेऑफ का सपना खत्म हो जाता लेकिन इशांत शर्मा की शानदार गेंदबाजी की मदद से गुजरात टाइटन्स को हार का मुहं देखना पड़ा.
5 रनों से हारी गुजरात टाइटन्स (DC vs GT)
मैच में गुजरात टाइटन्स को जीत के लिए 131 रनों का लक्ष्य मिला था और ये हार्दिक पांड्या की टीम के लिए बेहद आसान टारगेट माना जा रहा था. लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजो ने शानदार गेंदबाजी की और अपनी को जीत दिलाई. ALSO READ: GT vs DC: गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच से बाहर Mitchell Marsh, वजह हैं बेहद चिंताजनक
मैच में गुजरात टाइटन्स की टीम को आखिरी 9 गेंदों पर 30 रनों की जरुरत थी. इसके बाद राहुल तेवतिया ने लगातार 3 छक्के लगाकर मैच का रुख अपनी टीम को ओर मोड़ दिया लेकिन अंतिम ओवर इशांत शर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 12 रन डिफेंड किए और अपनी टीम को पांच रनों से यादगार जीत दिलाई.
मैच में हार्दिक पांड्या ने 53 गेंदों पर 7 चौको की मदद नाबाद 59 रनों की पारी खेली. दिल्ली की ओर से खलील अहमद और ईशांत शर्मा ने 2-2 विकेट झटके.
दिल्ली कैपिटल्स ने बनाए 130 रन (DC vs GT)

इससे पहले दिल्ली ने टॉस जीतकर 130 रनों का स्कोर बनाया. दिल्ली की ओर से 23/5 के स्कोर पर बैटिंग करने आए अमन हकीम खान ने 44 गेंदों पर 3 चौके और 3 छक्कों की मदद से 51 रनों की पारी खेली. इसके आलावा अक्षर पटेल ने 27 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली.
गुजरात टाइटन्स की ओर से मोहम्मद शमी ने 4 ओवरों में सिर्फ 11 रन देकर 4 विकेट हासिल किए और अपने आईपीएल कस सर्वोच्च प्रदर्शन किया और पर्पल कैप अपने नाम की.