DC vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के 44वें लीक मुकाबले में गुजरात टाइटन्स को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार का मुहं देखना पड़ा. दरअसल मैच में दिल्ली की टीम ने पहले खेलते हुए सिर्फ 130/8 का स्कोर बनाया था. जिसके जवाब में गुजरात की टीम 20 ओवरों में सिर्फ 125/6 का स्कोर ही बना पायी.
मैच में सबसे हैरानी वाली बात ये रही कि हार्दिक पांड्या क्रीज पर 59 रनों पर नाबाद रहे लेकिन अपनी टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हुए. मैच के बाद गुजरात के कप्तान हार्दिक काफी निराश नजर आए और उन्होंने खुद हार की जिम्मेदारी की. ALSO READ : DC vs GT: दिल्ली कैपिटल्स की जीत के हीरो बने ईशांत शर्मा, हार्दिक पांड्या का अर्द्धशतक गया बेकार
अंतिम ओवर में लय हासिल नहीं कर पाए (DC vs GT)

पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में हार्दिक पांड्या ने कहा कि हम आखिरी ओवरों में लय हासिल नहीं कर पाए. कप्तान हार्दिक ने कहा, “हम किसी भी दिन 129 रन आसानी से बना लेते. हमने सिर्फ कुछ विकेट जल्दी-जल्दी गंवाए और अंत में राहुल ने हमें मैच में वापस ला दिया. मैंने अंत में अपनी पूरी कोशिश की लेकिन नतीजा हमारे पक्ष में नहीं रहा.”
हार्दिक ने आगे कहा कि मनोहर के साथ पार्टनरशिप के दौरान हम लगातार लय हासिल करने की कोशिश कर रहे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. हार्दिक ने कहा, “हम मिडल ओवर में कुछ बड़े ओवर करने की उम्मीद कर रहे थे लेकिन हम लय हासिल नहीं कर सके. अभिनव के लिए भी यह नया था और यह इस बात पर निर्भर करता है कि मैं कैसे गेम खत्म नहीं कर पाया.”
हार्दिक पांड्या ने ली हार की जिम्मेदारी (DC vs GT)

मैच के बाद हार्दिक ने कहा कि मुझे मैच खत्म करना चाहिए थे लेकिन मैं ऐसा नहीं कर पाया. ऐसे में ये हार की जिम्मेदारी मेरी हैं.
पांड्या ने कहा, “दिल्ली के गेंदबाजों को पूरे अंक दिए जाने चाहिए. हार की जिम्मेदारी मेरी हैं क्योंकि मैं मैच खत्म नहीं कर सका. वास्तव में विकेट काफी अच्छा था, लेकिन विकेट गिरने का दबाव हम झेल नहीं पाए. उन्होंने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की. हमे उम्मीद थी कि आखिरी 10 ओवरों में 80 रन बना लेंगे. दरअसल दिल्ली मैच में काफी आगे निकल गई थी. अंत में राहुल ने हमें खेल में वापसी कराई. हम यह गेम इसलिए हारे क्योंकि मैं अपनी लय हासिल नहीं कर सके.” ALSO READ: GT vs DC: गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच से बाहर Mitchell Marsh, वजह हैं बेहद चिंताजनक
हार्दिक पांड्या ने मोहम्मद शमी की तारीफ की (DC vs GT)
गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने मैच में सिर्फ 11 रन देकर 4 विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘हार के बाद मुझे(मोहम्मद शमी) उनके लिए दुख होता है, अगर आप इस तरह से गेंदबाजी करते हैं और टीम को 129 पर रोक देते हैं और फिर भी जीत नहीं पाते हैं, तो निश्चित रूप से बल्लेबाजों ने निराश किया. मुझे नहीं लगता कि विकेट ने बहुत कुछ किया लेकिन पूरा श्रेय उन्हें जाता है. अभी काफी मैच बाकी है, हम इस खेल से सीख लेकर आगे बढ़ेंगे. क्रिकेट में ये सब चीजें होती रहती हैं, यही आईपीएल की खूबसूरती है. हम अब भी पॉइंट टेबल में रोप पर हैं लेकिन हमें अब भी अच्छी क्रिकेट खेलने की जरूरत है.”