साउथ अफ्रीका के पूर्व महान गेंदबाज डेल स्टेन (Dale Steyn) एक ऐसे विदेशी हैं, जिन्होंने भारत में काफी क्रिकेट खेला और भारत में उन्हें हमेशा काफी प्यार भी मिला हैं. इसी बीच इस दिग्गज गेंदबाज ने भारत में खेले जाने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के लिए पांच गेंदबाजों का ऐलान किया हैं, जो टूर्नामेंट में धमाल मचा सकते हैं.
इस दौरान सबसे दिलचस्प बात ये हैं कि स्टेन इन पांच गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह और मिचेल स्टार्क जैसे गेंदबाजों को नहीं चुना हैं.
जानिए कौन हैं Dale Steyn के 5 फेवरेट गेंदबाज
डेल स्टेन ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए जो पांच गेंदबाज चुने हैं, उनसे सबसे पहला नाम मोहम्मद सिराज का हैं. बता दे इंडियन पेसर सिराज वर्तमान में वनडे रैंकिंग में टॉप पर हैं. स्टेन ने सिराज के अलाबा किसी अन्य इंडियन को अपने टॉप 5 गेंदबाजों में जगह नहीं दी हैं.
सिराज के आलावा स्टेन ने टॉप 5 गेंदबाजों की सूची में अपने हमवतन कगिसो रबाड़ा, पाकिस्तान के तूफानी गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी, न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड को चुना हैं. स्टेन ने शाहीन अफरीदी को चुनते हुए रोहित शर्मा को शाहीन से सतर्क रखने की भी सलाह दी .
ALSO READ: ICC World Cup: क्रिस गेल ने की बड़ी भविष्यवाणी, बोले- ये 4 टीमें खेलेगी वर्ल्ड कप 2023 का सेमीफाइनल
इसके आलावा डेल स्टेन ने ये भी कहा कि कीवी गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट वर्ल्ड कप 2023 में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं. बता दे भारतीय सरजमी पर खेले जाने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले मैच से होगा. इसके आलावा 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में फाइनल खेला जाएगा.
टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले सभी 10 टीमें दो-दो वार्म-अप मैच भी खेलेगी. जिसके शुरुआत 29 सितम्बर से हो चुकी हैं.
ALSO READ: सईद अनवर ने की बड़ी भविष्यवाणी, बोले- इस कमजोरी के कारण टीम इंडिया नहीं जीतेगी वर्ल्ड कप