CSK vs SRH : इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 29वां लीग मुकाबला खेला जा रहा हैं. इस मैच में सीएसके के विकेटकीपर एमएस धोनी ने इतिहास रच दिया हैं. दरअसल सनराइजर्स के बल्लेबाज ऐडन मार्करम का कैच पकड़ने के बाद टी20 में सबसे अधिक कैच पकड़ने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने साउथ अफ्रिका के युवा विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक को पीछे छोड़ दिया हैं. चलिए जानते हैं कि कौन हैं सबसे अधिक कैच पकड़ने वाले टॉप 5 विकेटकीपर.
5) देनेश रामदीन- 150 कैच

कैरबियन विकेटकीपर देनेश रामदीन टी20 फॉर्मेट में पांचवे सबसे अधिक कैच पकड़ने वाले खिलाडी हैं. रामदीन ने बतौर विकेटकीपर 229 मैचों में 150 खिलाड़ियों को कैच पकड़कर पवेलियन भेजा हैं.
4) कामरान अकमल- 172 कैच

41 वर्षीय पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर कामरान अकमल भी इस सूची का हिस्सा हैं. इस खिलाड़ी ने अपने करियर में खेले 291 टी20 मैचों में कुल 172 कैच पकडे हैं जबकि 102 खिलाडियों को उन्होंने स्टंप आउट किया हैं.
3) दिनेश कार्तिक- 205 कैच

इंडियन विकेटकीपर दिनेश कार्तिक टी20 फॉर्मेट में सबसे अधिक कैच पकड़ने वाले खिलाडियों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं. साल 2006 में टी20 डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी ने अब तक बतौर विकेटकीपर 205 कैच पकडे हैं. ALSO READ: पत्रकार ने कहा, ‘आपने 2 गेंद खेलकर क्रेडिट ले लिया’ दिनेश कार्तिक ने दिया ये जवाब
2) क्विंटन डी कॉक- 207 कैच

साउथ अफ्रीका के युवा विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं. डी कॉक ने अपने टी20 करियर में खेले 304 मैचों में कुल 222 कैच पकडे हैं हालाँकि बतौर विकेटकीपर उन्होंने 207 कैच पकडे हैं.
1) एमएस धोनी- 208 कैच (CSK vs SRH)
एमएस धोनी ने क्विंटन डी कॉक को पछाड़कर सबसे अधिक टी20 कैच पकड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया हैं. 41 साल के इस दिग्गज ने अब तक खेले 366 मैचों में 212 कैच पकडे हैं हालंकि विकेटकीपर उन्होंने 208 कैच पकड़ने का कारनामा किया हैं. ALSO READ: धोनी से लेकर जडेजा तक देखें CSK के टॉप 5 खिलाडियों के लग्जरी घरों के अंदर की अनदेखी फोटो