Cristiano Ronaldo Net Worth: पुर्तगाल के फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ के कारण सुर्ख़ियों में हैं. दरअसल इन दिनों मीडिया में ये ख़बरें आ रही हैं कि रोनाल्डो अपनी लॉन्गटर्म गर्लफ्रेंड जॉर्जीना रोड्रिग्जक से अलग होने जा रहे हैं. बता दे रोनाल्डो और रोड्रिग्ज पिछले लगभग 7 साल से रिलेशनशिप में हैं और दोनों कई सालों से लिव-इन में रह रहे थे हालंकि अब वो अलग हो रहे हैं. इन सब के बीच आज इस लेख में हम रोनाल्डो की नेट वर्थ जानेगे.
क्रिस्टियानो रोनाल्डो की नेट वर्थ (Cristiano Ronaldo)

क्रिस्टियानो रोनाल्डो वर्तमान में दुनिया के सबसे अमीर स्पोर्ट्स पर्सन हैं. फ़ोर्ब्स के अनुसार रोनाल्डो साल 2021 में सबसे अधिक कमाई करने वाले फुटबॉलर थे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने साल 2021 में 125 मिलियन डॉलर की कमाई की थी. जोकि इंडियन करेंसी में लगभग 980 करोड़ रूपए के बराबर हैं.
इससे पहले क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने साल 2020 में भी 858 करोड़ रूपए की कमाई की थी. बात अगर उनकी नेट वर्थ की करें तो वह 690 मिलियन डॉलर की संपत्ति के मालिक हैं. ALSO READ : बेहद रंगीन मिजाज है क्रिस्टियानो रोनाल्डो, कपड़ों की तरह बदलते हैं गर्लफ्रेंड, देखें सूची
क्रिस्टियानो रोनाल्डो का घर और कार कलेक्शन (Cristiano Ronaldo House and Car Collection)

क्रिस्टियानो रोनाल्डो के पास दुनियाभर में कई महंगे और लग्जरी घर हैं. इस दिग्गज ने साल 2010 में स्पेन के मैड्रिड में खरीदा था. इस घर की कीमत लगभग 7.1 मिलियन अमरीकी डालर है. इसके आलावा उनके पास न्यूयॉर्क शहर में 18.5 मिलियन अमरीकी डालर का एक मचान अपार्टमेंट भी है.
रोनाल्डो एक बेहद लग्जरी और रॉयल लाइफस्टाइल जीना पसंद करते हैं. उनके कार कलेक्शन में मासेराती, ऑडी आर8, बेंटले कॉन्टिनेंटल, बुगाटी वेरॉन, पोर्श 911, रोल्स रॉयस और लेम्बोर्गिनी जैसे महंगी कारें हैं. इसके आलावा उनके पास खुद का एक यॉट और एक प्राइवेट प्लेन भी है. ALSO READ: मुकेश अंबानी की कार से भी महंगी है रोनाल्डो की कार, 1 सेकंड में पकड़ लेती है 100 केएमपीएच की स्पीड