दुनिया के सबसे मशहूर और महान फुटबॉलरो में शुमार Cristiano Ronaldo साल 2016 से स्पेनिश सुपर मॉडल जॉर्जिना रोड्रिग्ज के साथ रिलेशनशिप में रह रहे हैं। अब तक रोनाल्डो ने शादी नहीं की है, लेकिन बिना शादी किए ही वह 5 बच्चों के पिता बन गए हैं, जिनमें दो बच्चे (अलाना मार्टिना और बेला एस्मेराल्डा) जॉर्जिना रोड्रिग्ज के हैं।
जॉर्जिना और क्रिस्टियानो का जल्द हो सकता है ब्रेकअप
लेकिन हाल ही में उनका अपनी गर्लफ्रेंड जॉर्जिना रोड्रिग्ज के साथ ब्रेकअप की बात सामने आ रही है, जिसे सुनने के बाद उनके फैंस आश्चर्यचकित हो उठे हैं। हाल ही में एक पत्रकार के द्वारा फुटबॉलर स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो और उनकी प्रेमिका जॉर्जिना रोड्रिग्ज के बारे में चौंकाने वाला खुलासा करते हुए कहा गया कि, यह जोड़ी बहुत जल्द ही टूट सकती है। पिछले 7 सालों से रिलेशनशिप में रहने वाली इस जोड़ी को लेकर उड़ी इस अफवाह ने फैंस को हैरान कर दिया है। एक पत्रकार ने बताया कि रोनाल्डो अपनी गर्लफ्रेंड से तंग आ चुके हैं, जिसके चलते उनका यह रिश्ता अब बहुत जल्द ही टूट सकता है।
View this post on Instagram
क्रिस्टियानो अपनी गर्लफ्रेंड जॉर्जिना रोड्रिग्ज से पहले भी कई महिलाओं को डेट कर चुके हैं, जिसमें उनकी उम्र से 10 साल छोटी से लेकर 10 साल बड़ी तक की महिलाएं शामिल है। 5 फरवरी 1985 को मदीरा स्थित फंचल में जन्मे क्रिस्टियानो रोनाल्डो द्वारा अब तक जिन महिलाओं को डेट किया जा चुका है, उनमें पत्रकार, मीडिया पर्सनालिटी मॉडल, एक्ट्रेस और इंफ्ल्यूसर के नाम शामिल हैं।
क्रिस्टियानो रोनाल्डो और मर्चे रोमेरो
27 नवंबर 1976 को एंडोरा में जन्मी मर्चे रोमेरो जनवरी 2005 से सितंबर 2006 तक क्रिस्टियानो रोनाल्डो को डेट कर चुकी है। उनकी इस दौरान एक साथ छुट्टियां बिताने वाली बहुत ही तस्वीरें भी सामने आई, लेकिन कभी भी रोनाल्डो द्वारा इस रिश्ते को लेकर न ही किसी प्रकार की पुष्टि की गई और ना ही स्पष्ट रूप से इन्कार किया गया। लेकिन 20 सितंबर 2006 को पुर्तगाली मॉडल और टीवी प्रजेंटेंटर मर्चे रोमेरो द्वारा इस रिश्ते के अंत का ऐलान कर दिया गया।
View this post on Instagram
क्रिस्टियानो रोनाल्डो और जेम्मा एटकिंसन
16 नवंबर 1984 को यूनाइटेड किंगडम के बरी में जन्मी जेम्मा एटकिंसन को भी रोनाल्डो डेट कर चुके हैं, लेकिन उनका यह रिश्ता सिर्फ 4 महीने ही चला। जेम्मा ने भी अब तक शादी नहीं की है। इस समय वह स्पेनिश प्रोफेशनल डांसर गोर्का मार्केज के साथ रिलेशनशिप में रह रही हैं।
View this post on Instagram
क्रिस्टियानो रोनाल्डो और नेरेडा गैलार्डो
सोशल मीडिया पर बहुत अधिक एक्टिव रहने वाली नेरेडा गैलार्डो को भी साल 2008 की शुरुआत में क्रिस्टियानो रोनाल्डो द्वारा डेट किया जा चुका है। नेरेडा का जन्म 18 मार्च 1983 को स्पेन में हुआ था वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड और हॉट तस्वीरें शेयर करती रहती है। उनका रिश्ता भी कुछ ही महीनों के लिए टिक पाया था।

क्रिस्टियानो रोनाल्डो और पेरिस हिल्टन
जून 2009 में लॉस एंजिल्स के एक नाइटक्लब में रोनाल्डो और पेरिस हिल्टन को एक साथ देखा गया, जिसके बाद दोनों के बीच रिलेशनशिप को लेकर अफवाहें फैल गई। 17 फरवरी 1981 को न्यूयॉर्क में जन्मी पेरिस हिल्टन ने रोनाल्डो को अतुलनीय एथलीट करार दिया था। रेंकर की रिपोर्ट के मुताबिक 2009 में क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने मॉडल और एक्ट्रेस पेरिस हिल्टन को डेट किया था।
View this post on Instagram
क्रिस्टियानो रोनाल्डो और किम कर्दाशियन
21 अक्टूबर 1980 को अमेरिका के कैलिफोर्निया प्रांत के लॉस एंजिल्स में जन्मी किम कर्दाशियन और रोनाल्डो मैड्रिड में कथित तौर पर एक दूसरे को एक साथ डिनर करते और किस करते नजर आए। उस समय किम कार्दशियन छुट्टियां व्यतीत करने के लिए मेड्रिड गई हुई थी। रेंकर की रिपोर्ट के अनुसार रोनाल्डो ने 2010 में किम कार्दशियन को भी डेट किया था।
View this post on Instagram
क्रिस्टियानो रोनाल्डो और इरीना शायक
6 जनवरी 1986 को रूस के यमनजेलिंस्क में जन्मी रूसी मॉडल इरीना शायक को रोनाल्डो ने 2010 में डेट करना शुरू किया। उस समय की खबरों के मुताबिक ऐसा प्रतीत हो रहा था, कि दोनों बहुत जल्द ही रिलेशनशिप में बंध जाएंगे, लेकिन 5 साल तक साथ रहने के बाद दोनों के बीच ब्रेकअप हो गया।
View this post on Instagram
क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लूसिया विलन
इरीना शयक से ब्रेकअप होने के बाद रोनाल्डो ने 22 अगस्त 1988 को स्पेन के सेटेंडर में जन्मी स्पेनिश टीवी रिपोर्टर लूसिया विलन को डेट करना शुरू कर दिया, लेकिन यह जोड़ी भी अधिक समय तक नहीं टिक सकी। लूसिया के द्वारा तब बैलन डी और ट्रॉफी के साथ अपनी और रोनाल्डो की एक तस्वीर भी शेयर की गई थी।
View this post on Instagram
Read Also:-क्या दूसरी मां बनने जा रही हैं MS Dhoni की पत्नी साक्षी, जानिए सच्चाई