छोटू AC : उत्तर भारत में गर्मी ने अप्रैल के महीनें में ही अपना रोद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया हैं. जिनके घरों में कूलर और एसी पहले से ही हैं, उन्होंने चलाना भी शुरू कर दिया हैं और नए खरीदने वालों की भी लंबी-लंबी लाइने लग रही हैं. अप्रैल में गर्मी इतनी है कि पूरे दिन एसी और कूलर की जरुरत पढ़ती हैं लेकिन इसे पूरे चलाकर रखना संभव नहीं हैं क्योंकि इससे बिलजी का बिल भी काफी ज्यादा आएगा और जब घर से बाहर निकलेंगे तो गर्मी सहन करना मुश्किल हो जाएगा.
इन सब के बीच आज इस लेख में हम एक ऐसे एसी के बारे में बात करेंगे तो बेहद कम कीमत पर बाजार में उपलब्ध हैं और सबसे दिलचस्प बात ये हैं कि इसमें बिजली बिल की टेंशन भी नहीं हैं. दरअसल हम बात कर रहे हैं पोर्टेबल एसी फैन की. इसे आप घर या ऑफिस के किसी टेबल पर भी रख सकते हैं और सबसे अच्छी बात ये हैं कि फ़िलहाल इसकी कीमत भी काम नहीं हैं. चलिए जानते हैं कि ये पोर्टेबल एसी फैन हैं क्या हैं और इसकी कीमत क्या हैं. ALSO READ: आप इस आसान तरीके से अपने कूलर को AC बना सकते हैं
One94Store पोर्टेबल एयर कंडीशनर फैन (छोटू AC)

इस पोर्टेबल एसी में 500 ml का एक छोटा वाटर टैंक होता हैं. इसे यूएसबी से चार्ज किया जाता हैं. सबसे खास बात ये हैं कि इससे ज्यादा बिल भी नहीं आता हैं. इसकी पानी की टंकी में आप ठंडी कूलिंग के लिए बर्फ भी डाल सकते हैं. एक बार टैंक फुल करने के बाद ये लगभग 6-8 घंटे तक काम करता हैं. इस पोर्टेबल एयर कंडीशनर फैन की कीमत अमेज़न पर 2,000 रुपये है.
Moblies पोर्टेबल AC (छोटू AC)

गर्मी के मौसम में Moblios पोर्टेबल AC एक बेहद ही शानदार चीज हैं. दरअसल एक तरह का निजी एयर कूलर है, और इसे आसानी से अपने साथ भी ले जाया जा सकता हैं. इससे चलते-फिरते भी ठंडी-ठंडी हवा का आनंद ले सकते हैं. बाजार में इस कूलर की कीमत लगभग 1500-2000 के बीच हैं हालाँकि अमेज़न पर ये 1,749 रुपये में उपलब्ध है. ALSO READ: ये 10 फोटोज देखकर आप भी कहेंगे ‘Swag’ के मामलें में Dubai की बराबरी कोई नहीं कर सकता
Zofey पोर्टेबल मिनी एयर कंडीशनर (छोटू AC)

ये मिनी एसी 500Ml पानी की टंकी के साथ आता है. जोकि एक बार फुल करने पर 8 घंटे काम करती हैं. स्पीड एडजस्टेबल करने के लिए इसमें 3 विंड स्पीड भी होती हैं. जिसकी मदद से आप आसानी से तेज हवा, स्ट्रोक और धीमी हवा का विकल्प चुन सकते हैं. अमेज़न पर ये 1,299 रुपये में उपलब्ध हैं.