iphone खरीदना हर किसी का सपना होता है। लेकिन ज्यादा कीमत होने की वजह से लोगों का सपना अधूरा रह जाता है। लेकिन अब Flipkart Big Billion Sale अब आपके सपने को पूरा करेगा। इस सेल में iphone 13 की खरीद पर भारी डिस्काउंट ऑफर हैं,जिसमें अब आप 50 हजार से भी कम रेट में iphone खरीद सकेंगे।

आइए जानते हैं क्या हैं डिस्काउंट –
Apple की तरफ से iPhone 11, iPhone 12 और iPhone 13 सीरीज के स्मार्टफोन पर बड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है। सेल में ICICI और Axis बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर सीधी 10 फीसदी डिस्काउंट दिया जा रहा है। बता दें कि पिछली साल 79, 900रूपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था। जबकि इसके 512 GB वेरिएंट की कीमत 99,900 रूपए थी। लेकिन iPhone 14 के लॉन्च के बाद iPhone 13 की कीमत 10,00,00 रूपए से घटकर 69, 900रूपए हो गई है।
iPhone 13 की खरीद पर 17,000 रूपए का एक्सचेंज ऑफर 5दिया जा रहा है। साथ ही 10 फीसद बैंक डिस्काउंट 7ऑफर दिया जा रहा है। इस तरह अगर सभी डिस्काउंट ऑफर को शामिल किया जाए, तो आप iPhone 13 को Flipkart Big Billion sale में 49,900 में खरीद पाएंगे। सेल में नो-कॉस्ट EMI और स्क्रीन डैमेज प्रोटेक्शन मुफ्त में दिया जा रहा है। Also Read : iPhone 13 vs iPhone 14 : दोनों में से कौन सा है बेस्ट आईफोन, जानिए फीचर्स
Apple iPhone 13 में 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले मिलता है। फोन में फ्लैगशिप A15 बायोनिक चिपसेट सपोर्ट दिया जाता है। इसके अलावा फोन 4k डॉल्बी विजन HDR रिकॉर्डिंग के साथ आता है। इसके रियर में 12MP का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। साथ ही नाइट मोड के साथ 12MP का ट्रूडेप्थ फ्रंट कैमरा भी मिलता है। कंपनी ने दावा किया है कि डिवाइस 17 घंटे तक का विडियो प्लेबैक ऑफर करता है। वहीं अगर बात करें Amazon की तो iPhone, Unlock है यानी इसमें किसी भी सिम कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। Also Read : Apple iPhone 14 Plus और iPhone 14 हुए लॉन्च, भारत में इतनी होगी कीमत