Bollywood News: सपनों की नगरी कहे जाने वाले मुंबई में बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री तक के बड़े से बड़े और छोटे से छोटे अभिनेता और अभिनेत्रियां रहती है। ऐसे में मुंबई आने वाले और मुंबई में रहने वाले लोग अपने फेवरेट एक्टर और एक्ट्रेस से मिलने के लिए उनके बंगले के सामने जाकर खड़े हो जाते हैं। जिससे उन्हें उनके फेवरेट एक्टर और एक्ट्रेस का दीदार हो सके। वहीं कुछ ऐसे भी लोग होते हैं जो इन मशहूर अभिनेता और अभिनेत्रियों के बंगले के सामने या अगल बगल में रहते हैं। और अपना पेट पालने के लिए तमाम जतन करते हैं।
आज ऐसे ही कुछ लोगों के बारे में हम आपको बताएंगे जो कितने मजबूर और लाचार हैं । इन बड़ी हस्तियों और कलाकारों के घर के आस-पास होने के बावजूद उन्हें कोई राहत नहीं मिलती है।
शाहरुख खान का बंगला मन्नत(shahrukh khan bungalow mannat)
शाहरुख खान के बंगला मन्नत के सामने अक्सर लोग जाकर खड़े होते हैं। जिससे कि वह अपने पसंददीदा अभिनेता शाहरुख खान का दीदार कर सके। लेकिन वहां कोई ऐसा भी रहता है जो इस आस में रहता है कि जो लोग आएंगे उनसे उसे कुछ कमाई हो सकेगी।

मन्नत के गेट के सामने समंदर की ओर एक 12 साल की बच्ची पार्वती रहती है। जो भुट्टे बेच कर अपना पेट पालती है और पास में उसका भाई बैठा रहता है। जो कि बोल नहीं सकता। पार्वती खुद एक दिव्यांग है जो व्हील चेयर पर बैठकर भुट्टे बेचती है।
पार्वती की मां का कहना है इस उम्मीद में है कि अगर अभिनेता शाहरुख खान कुछ मदद करते हैं तो उनकी बड़ी मदद हो जाएगी।
सलमान खान का बंगला गैलेक्सी (Salman Khan’s Bungalow Galaxy)

सलमान खान का आलीशान बंगला है जिसके सामने भारी तादाद में फैंस का जमावड़ा लगता है। सलमान खान का दीदार करने के लिए वहां लाखों फैंस जुटते हैं। उनके घर के सामने कुछ कच्चे-पक्के छोटे घर है।
वहां 10 से 12 घर के लोग रहते हैं। वही एक बुजुर्ग महिला अपने बालकनी मे रोज़ बैठी रहती है इनका नाम रोजी है और जिसकी उम्र लगभग 80 साल की है।
रोजी के घर आते थे सलमान खान
रोजी कहती कि जब सलमान छोटे थे तो उनके घर आते थे। वह बड़े हीरो बन गए हैं। अब इधर नहीं आते।
अमिताभ बच्चन का बंगला जलसा(Amitabh Bachchan’s Bungalow Jalsa)

अमिताभ बच्चन का बंगला जलसा जुहू पर है। जहां अमिताभ बच्चन के फैंस उन्हें देखने के लिए जाते हैं। अमिताभ बच्चन की जुहू में दो बंगले हैं एक नाम जनक और दूसरी का प्रतीक्षा है। वहीं अमिताभ बच्चन का दीदार करने वाले आने वाले लोग सोचते हैं कि अमिताभ बच्चन किस घर में सोते हैं। उनके पास तो दो आलीशान बंगले हैं।
मुकेश अंबानी का बंगला एंटीलिया(Mukesh Ambani’s Bungalow Antilia)

मुकेश अंबानी का बंगला एंटीलिया बहुत ही ज्यादा आलीशान है। यहां तक कि उनके घर के ऊपर हेलीपैड तक बना हुआ है। अंबानी के गेट के ठीक बगल में एक छोटी सी दुकान है। दुकान का नाम लकी स्टोर है।