Bollywood Couples : बॉलीवुड में बहुत से ऐसे कपल हैं जिनके बीच में उम्र का फासला है। एज गैप होने के बाद भी उनके प्यार में कोई कमी नहीं है। इनके बीच प्यार को देख कर फैंस बहुत खुश होते हैं। इनके बीच एज गैप के बावजूद भी बहुत प्यार है। आज हम आपको कुछ ऐसे ही सितारों से रूबरू करवाएंगे जिनके बीच एज गैप के बावजूद उन्होंने शादी की और अपने मैरिड लाइफ को इंज्वॉय कर रहें हैं।
Bollywood Couple रितेश देशमुख जेनेलिया डिसूजा(Riteish Deshmukh Genelia D’Souza)
बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा की जोड़ी को फैंस बहुत पसंद करते हैं। उनके बीच में 9 सालों एज गैप है। बावजूद इसके दोनों के बीच बहुत ज्यादा प्यार है। ये दोनों एक दूसरे को प्यार करते हैं और उनके बीच बॉडिंग बहुत अच्छी है। जेनेलिया रितेश देशमुख से 9 साल की छोटी हैं।
Riteish Deshmukh Genelia D’Souza
Bollywood Couple शाहिद कपूर और मीरा राजपूत(Shahid Kapoor and Mira Rajput)
शाहिद कपूर बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स में से एक हैं। शाहिद का फैन फ्लोंविंग बहुत तगड़ी है। खासकर उनका फीमेल फैन बहुत हैं। लड़कियां उनकी दीवानी हैं। वह अपने से 14 साल की छोटी मीरा राजपूत से शादी की। मीरा और शाहिद की जोड़ी को फैंस बहुत पसंद करते हैं दोनों के बीच में बहुत ज्यादा प्यार है। उम्र का फासला इन दोनों के बीच है लेकिन प्यार की कोई कमी नहीं है।

Bollywood Couple कैटरीना कैफ विक्की कौशल (Katrina Kaif Vicky Kaushal)

Bollywood Couple अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय(Abhishek Bachchan and Aishwarya Rai)
विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय बच्चन ने अभिषेक बच्चन से शादी की और इन दोनों के बीच में 2 साल का एज गैप है यह जगह है। इन दोनों की जोड़ी को फेंस बहुत पसंद करते हैं और आइडियल कपल के रूप में मानते हैं। अपने मैरिड लाइफ को ये दोनों एंजॉय कर रहे हैं।

Bollywood Couple सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी(Siddharth Malhotra and Kiara Advani)

हाल ही में कियारा और सिद्धार्थ ने शादी की थी और इन दोनों के बीच में 7 साल का एज गैप है। वह सिद्धार्थ से 7 साल की छोटी है। लेकिन दोनों के बीच के प्यार को देख लोग इन्हें खूब पसंद करते हैं।
ये भी पढ़ें-Komal Choudhary ने स्टेज से लड़कों को कहा ले-ले मजा, उसके बाद स्टेज पर मचा बवाल