बॉलीवुड एक ऐसी जगह जहां दोस्त कब दुश्मन बन जाते, इसका पता नहीं चलता,कहते हैं कि फ़िल्म इंडस्ट्री में जहां कोई किसी का दोस्त नही होता। यहां कब कौन से रिश्ते बदल जाये कुछ कहा नही जा सकता।आज हम आपको ऐसे स्टार्स के बारे में बताएंगे जो एक दूसरे से नफ़रत करते है, जो एक दूसरे को देखना भी नहीं पसंद करते।
सलमान खान और विवेक ओबेरॉय

सलमान खान और विवेक ओबेरॉय की लड़ाई का चैप्टर ऐसा है कि आज भी इसके बारे में बात होती रहती है। इस घटना को 17 साल हो चुके हैं। सलमान खान और विवेक ओबेरॉय के बीच हुई उस लड़ाई ने पूरे बॉलीवुड जगत को हिला कर रख दिया था, इस लड़ाई का कारण थी ऐश्वर्या राय।
आमिर खान और सनी देओल

आज हम बॉलीवुड के दो दिग्गज अभिनेताओं के बारे में बात कर रहे हैं। यह दोनों सितारें हैं अभिनेता आमिर खान और अभिनेता सनी देओल। इन दोनों ही सुपर स्टार्स के बीच कई बार सिनेमा घरों में जंग छिड़ चुकी हैं पिछले 31 साल से बातचीत का सिलसिला बंद है।
करीना कपूर और बिपासा बसु

करीना कपूर और बिपासा बसु के
बीच भी काफ़ी समय से बातचीत बंद हैं। एक फ़िल्म के दौरान दोनों ने साथ काम करते वक्त दोनों के बीच झगड़ा हुआ था, तब से इन दोनों के बीच टेंशन वाला माहौल हैं।
सलमान खान और आरिजित सिंह

सलमान खान और अरिजीत सिंह के बीच टेंशन का माहौल एक अवॉर्ड फंक्शन के वक्त से शुरू हुआ, जब सलमान ने अरिजीत को 2014 में एक अवॉर्ड फंक्शन में सिंगर अरिजीत आशिकी 2 में गाए गए तुम ही हो के लिए पुरस्कार मिला था। वहीं इस अवॉर्ड शो को एक्टर सलमान खान होस्ट कर रहे थे। सलमान ने अरिजीत का नाम पुकारा कि वह अपना अवॉर्ड लेने आ जाए। जैसे अरिजीत सिंह स्टेज पर जाते हैं वह रितेश देशमुख और सलमान से कहते हैं कि उन्होंने अपनी होस्टिंग से सबको सुला दिया है। यह सुनकर सलमान कहते हैं कि जैसे उनके गाने होते हैं। तभी से इनकी बीच टेंशन चल रहा हैं।
करीना कपूर और बॉबी देओल

करीना कपूर और बॉबी देओल बीच दुश्मनी काफी लंबे समय तक रही थी, इनकी शुरवात तब से हुई थी, जब शाहिद और करीना साथ हुआ करते थे। यह तब की बात है,जब हीरो फ़िल्म के लिए बॉबी देओल को लेना का चाहा गया था, पर करीना और शाहिद के प्रेम प्रसंग के कारण उन्हें इस फिल्म से निकल दिया गया।