Bollywood Celebs Childhood Photo: फोटो हमारी यादों को हमेशा संजोकर रखती है. जब हम अपने बचपन की या पुरानी फोटो देखते हैं तो सभी पुरानी यादें ताजा हो जाती हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों बॉलीवुड सेलेब्स के बचपन की फोटोज खूब वायरल हो रही हैं. इन दिनों भी एक बेहद खूबसूरत अदाकारा के स्कूल के दिनों की फोटो तेजी से वायरल हो रही हैं. इसमें इस अभिनेत्री के साथ 4 अन्य स्टार्स भी हैं.
वायरल फोटो मनेक्जी कूपर एजुकेशन ट्रस्ट स्कूल की सिल्वर जुबली की हैं जोकि साल 1984 में क्लिक की गई हैं. इस फोटो में काफी सारे बच्चें नजर आ रहे हैं लेकिन जिन पर सर्कल नजर आ रहे हैं वो बच्चें बॉलीवुड से जुड़े रहे हैं. बेहद कम लोग इन बच्चों को पहचान पाए होंगे. बता दे फोटो दिखाई दे रहे सर्कल वाले 5 बच्चें फरहान अख्तर, दिव्या भारती, शर्मन जोशी, फिल्म एडिटर आनंद सुबया और रितेश वाधवानी हैं.

बेहद कम लोग ये जानते होंगे कि दिवंगत अभिनेत्री दिव्या भारती, अभिनेता शर्मन जोशी और फरहान अख्तर एक ही क्लास में पढ़ा करते थे. सबसे अच्छी बात ये हैं कि तीनो के बीच जबरदस्त बॉन्डिंग भी हुआ करती थी. ALSO READ : Childhood Photo: 10 में 9 लोग नहीं पहचान पाएंगे कौन हैं ये क्यूट बच्ची, आपने पहचाना?
देखें Bollywood Celebs Childhood Photo :-
A beautiful pic of a 9-10 year old Divya Bharti from her school with her classmate she was a guide girl along with her childhood best friend Juhi on her left same outfit pic share by #sharmanjoshi and included #farhanakhtar #riteshsidhwani #rishiroy #anandsubaya @sharmanjoshi pic.twitter.com/q6kzfZSgu8
— Sara Dutt (@saradutt123) August 1, 2020
बता दे 90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री दिव्या भारती और शर्मन जोशी का जन्म मुंबई में हुआ था और दोनों ने एक साथ मनेक्जी कूपर एजुकेशन ट्रस्ट स्कूल से स्कूली पढ़ाई पूरी की थी. बताया जाता हैं कि दिव्या ने सिर्फ 14 साल की उम्र में मॉडलिंग शुरू कर दी थी और सिर्फ 16 साल की उम्र में तमिल फिल्म से एक्टिंग करियर शुरू कर दिया था.
दिव्या भारती की डेब्यू हिंदी फिल्म साल 1992 में रिलीज हुई ‘विश्वआत्मा’ थी. इस फिल्म के बाद वह रातोंरात स्टार बन गई थी और बेहद कम समय में एक से बढ़कर एक कई सुपरहिट फिल्म दी थी. बताया ये भी जाता हैं कि दिव्या की स्टारडम से माधुरी दीक्षित और श्रीदेवी जैसी अभिनेत्रियों भी डरने लगी लेकिन दुर्भाग्यवश साल 1993 में सिर्फ 19 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था. ALSO READ : दीपिका पादुकोण से लेकर कंगना रनौत तक इन 6 बॉलीवुड अभिनेत्रियों से साथ बचपन में हुई गंदी हरकत