पीरियड्स लड़कियों की जिंदगी में आम बात है मगर समाज ने इसे एक ऐसी चीज बना दी है जैसे यह कोई घिनौनी बात हो।पीरियड्स होना एक नेचुरल प्रोसेस होता है और लोगों को भी इसे इसी तरह एक्सेप्ट करना चाहिए। इन्हीं चीजों को खत्म करने के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस कई बार सोशल मीडिया में इस विषय पर बात करती नजर आई हैं साथ ही उन्होंने इससे जुड़े अपने अनुभव भी शेयर किये हैं।करीना कपूर खान भी इस विषय पर बात कर चुकी है और अपना अनुभव बता चुकी हैं।
एक्ट्रेस ने कहा था कि पीरियड से डील करने का हर महिला का अपना अलग तरीका होता है ।”कुछ महिलाओं को बहुत ज्यादा दर्द होता है जबकि कुछ को नहीं होता” । पीरियड्स के साथ काम करने के अनुभव पर एक्ट्रेस कहती हैं हो सकता है कि” मुझे क्रेम्प्सना हो लेकिन जब मुझे पीरियड्स हो रहे थे तो मैं कुछ गाने नहीं कर सकती थी इसीलिए मैंने अपने काम को उसे देखते हुए मैनेज किया। कंपनीज और प्रोडक्शन हाउस को इसे समझना चाहिए। यह नेचुरल चीज है इस समय पर महिलाओं को वही करना चाहिए जो उनके लिए बेस्ट हो।”
Advertisement
आपको बता दें कि ऐक्ट्रेस सोनम कपूर भी इस पर बात कर चुकी हैं । एक्ट्रेस बताती हैं जब वह 15 साल की थी तब उन्हें पहला पीरियड आया था । पीरियड्स में रोक-टोक के सिलसिले में एक्ट्रेस कहती पीरियड्स में उन्हें कई जगहों पर जाने की इजाजत नहीं थी ।अपनी दादी की चर्चा करते हुए एक्ट्रेस कहती हैं पीरियड के समय मेरी दादी कहती थी मंदिर में मत जाओ किचन में मत जाओ, आचार के पास मत जाओ। कुछ इस तरह एक्ट्रेस अपना दुख जाहिर करती है। Also Read : इन बॉलीवुड एक्ट्रेस ने भरी महफ़िल में कर दी कुछ ऐसी हरकत, जिसके बाद होना पड़ा शर्मिंदा
आगे बात करें एक्ट्रेस आलिया भट्ट की तो आपको बता दें कि उन्होंने भी इस सिलसिले में बात करते हुए कहा था कि पीरियड्स होना काफी नॉर्मल बात है मुझे परेशानी इस बात से है कि पीरियड्स में धार्मिक जगहों पर जाने की अनुमति क्यों नहीं है ऐसा कोई कंडीशन नहीं होना चाहिए। यह तो इस चीज को दर्शाता है कि हम कोई नई जिंदगी को जन्म दे सकते हैं। इसी तरह बॉलीवुड एक्ट्रेस अक्सर इस सिलसिले पर बात करती नजर आती है और लोगों के मन में पीरियड्स को लेकर जो मिथ्स है उन्हें खत्म करना चाहती हैं। Also Read : सगी भाभी-साली के साथ ऑनस्क्रीन पर इश्क लड़ा चुके हैं ये 10 बॉलीवुड स्टार्स