Bollywood Actors Mother: प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार रविवार (14 मई) को पूरे देश में मदर्स डे मनाया गया. इस दौरान बॉलीवुड से लेकर देश की तमाम सेलिब्रिटीज ने सोशल मीडिया पर अपनी मां पर प्यार लुटाया. आज इस लेख में हम फिल्म इंडस्ट्री के कुछ ऐसे अभिनेताओं की सूची लाए हैं जो माँ के लाडले हैं.
विक्की कौशल (Bollywood Actors Mother)

अभिनेता विक्की कौशल अपनी मां के काफी करीब हैं. इस अभिनेता अक्सर अपने काम से समय निकालकर मां के साथ क्वालिटी टाइम बिताते हुए नजर आते रहते हैं. बता दे विक्की की मां और कैटरीना की सास का नाम वीना कौशल हैं. ALSO READ: शादी के 14 महीने बाद ही Vicky Kaushal और Katrina के बीच हुई अनबन? गुस्से में निकले विक्की कौशल, ये है पूरा सच
करण जौहर

करण जौहर की मां का नाम हीरू जौहर हैं. करण अपनी मां के लाडले बेटे हैं लेकिन जब भी वह देर रात पार्टी से घर आते हैं तो उन्हें मां की डांट के बिना घर में एंट्री नहीं मिलती हैं.
रणबीर कपूर

रणबीर कपूर ने बचपन में अपनी मां के साथ से खूब मार खाई हैं. हालंकि अब रणबीर अपनी मां नीतू सिंह के लाडले बेटे हैं. पिता ऋषि कपूर के निधन के बाद मां-बेटे के रिश्ते में और ज्यादा मजबूती आई हैं.
कार्तिक आर्यन (Bollywood Actors Mother)

अभिनेता कार्तिक आर्यन भी मां के लाडले हैं. दरअसल मां के बेटे के बीच जबरदस्त बॉन्डिंग हैं. बताया जाता हैं कि कार्तिक आज भी अपनी मां की परमिशन के बिना कोई भी बड़ा काम नहीं करते हैं. ALSO READ: Bollywood Actresses Mother: ये हैं बॉलीवुड की टॉप 10 अभिनेत्रियों की मां
सलमान खान

सलमान खान की मां का नाम सलमा खान हैं. मदर्स डे के खास मौके पर सलमान ने अपनी मां के साथ एक बेहद प्यारी फोटो भी शेयर की थी.
वरुण धवन

वरुण धवन मशहूर फिल्म डायरेक्टर डेविड धवन और करुणा धवन के बेटे हैं. वरुण अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी मां के साथ फोटोज शेयर करते रहते हैं.
रणवीर सिंह (Bollywood Actors Mother)

रणवीर सिंह की मां का नाम अंजू भवनानी हैं. रणवीर अपनी मां से काफी प्यार करते हैं और उन्हें महंगे-महंगे गिफ्ट भी देते हैं. जिसकी फोटोज वह अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर करते हैं.