Post Views:
15
पिता धर्मेंद्र और बड़े भाई सनी देओल की तरह बॉबी देओल भी एक फिल्म अभिनेता हैं. हालाँकि वह पिता और भाई जितने सफल नहीं हो पाए. कुछ समय पहले अपने करियर पर बॉबी देओल ने इंटरव्यू में खुलकर बात की थी. इस दौरान उनके आंसू भी छलक गए थे.
बॉबी देओल ने साल 1995 में ‘बरसात’ फिल्म से बॉलीवुड में जबरदस्त एंट्री की थी. जिसके बाद उन्होंने लगातार कई हिट फ़िल्में भी दी.

बॉबी ने सोल्जर, गुप्त, अजनबी, हमराज, बादल और बिच्छू जैसी सुपरहिट फ़िल्में देकर खुद को इंडस्ट्री में स्थापित भी कर लिया था.

लेकिन साल 2005 के बाद उनके करियर का ग्राफ नीचे आने लगा और उन्हें फ़िल्में मिलना काफी कम हो गई. जो फ़िल्में मिली भी तो वह बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पाई. जिसके कारण डेब्यू के सिर्फ 10-12 साल बाद ही उनका करियर बर्बादी की कगार पर पहुँच गया.

बॉलीवुड के गॉडफादर कहे जाने वाले सलमान खान ने साल 2017 में उन्हें रेस 3 फिल्म से फिर से लांच किया. इस फिल्म की सफलता के बाद उनका करियर धीरे-धीरे फिर से पटरी पर लौटने लगा और उन्हें अच्छे रोल मिलने लगे.

एक इंटरव्यू में अपने करियर की सेकेंड पारी पर बात करते हुए बॉबी देओल का दर्द छलक उठा. उन्होंने बताया कि उनसे ऐसी गलतियां हुईं जिससे वह वह कभी उबर ना पाए. अभिनेता ने कहा वह अपने स्टारडम को भुनाने में पूरी तरह से फेल हुए.

बॉबी ने बताया कि करियर के शुरुआती दिनों में जिस तरह की लोकप्रियता और स्टारडम उन्हें मिला था उसे किनारे रख उन्होंने ऐसी फ़िल्में की जो शायद उन्हें नहीं करनी चाहिए थी. इसका खामियाजा कुछ ऐसा हुआ कि उन्हें फ़िल्में मिलना ही बंद हो गई.

बॉबी देओल इन दिनों वेब-सीरीज में शानदार काम कर रहे हैं. आश्रम सीरीज में उनकी जबरदस्त एक्टिंग सभी को काफी पसंद भी आ रही हैं. जल्द ही बॉबी बड़े भाई सनी और पिता धर्मेंद्र के साथ ‘अपने 2’ में दिखाई देंगे.