Bipasha Basu Daughter Nursery: बॉलीवुड अभिनेत्री बिपासा बसु हाल ही में मां बनी हैं. इसके बाद से वह ज्यादातर समय अपनी लाड़ली बेटी देवी के साथ बिताती हैं. बता दे बिपासा बसु ने साल 2016 में अभिनेता करण सिगंह ग्रोवर से शादी की थी. जिसके 6 साल बाद उन्हें नवम्बर 2022 में एक बेटी का आशीर्वाद मिला था.
बॉलीवुड की ज्यादातर अभिनेत्रियाँ आजकल अपने न्यूबोर्न बेबी का चेहरा नहीं दिखाती हैं लेकिन बिपासा उन एक्ट्रेस में से नहीं हैं और उन्होंने बेटी का चेहरा रिवील कर दिया हैं. इसके आलावा अब उन्होंने बेटी देवी की नर्सरी की झलक भी फैन्स को दिखाई हैं. ALSO READ : जानिए कितनी संपत्ति की मालकिन हैं बिपासा बसु और करण सिंह ग्रोवर
बिपासा बसु ने शेयर की बेटी की नर्सरी की फोटो (Bipasha Basu Daughter Nursery)

बिपाशा बसु ने मंगलवार (25 अप्रैल) को अपने अधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी बेटी देवी की नर्सरी का वीडियो फैन्स के लिए शेयर किया था. जिसमें वह बेहद ही खूबसूरत पिंक और व्हाइट रंग की नर्सरी देखी जा सकती हैं. इसके आलावा बेबी बिपासा बेड भी गुलाबी रंग का है, जिसमें वह पेट के बल पर बेड पर लेटी हुई दिखाई दे रही हैं लेकिन विडियो में उनका चेहरा नजर नहीं आ रहा हैं.
बॉलीवुड अभिनेत्री ने नर्सरी की वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “ब्लिस. #देवी बसु सिंह ग्रोवर #दुर्गा #एक ओंकार.”
देखें Bipasha Basu Daughter Nursery विडियो:-
View this post on Instagram
बता दे बेटी की नर्सरी की फोटो शेयर करने से पहले 5 अप्रैल को बिपासा ने अपने अधिकारिक इन्स्टाग्राम अकाउंट से बेटी देवी का चेहरा भी रिवील किया था. फोटो में उनकी बेटी पिंक कलर के कपड़ों में बेहद क्यूट नजर आ रही थी. एक्ट्रेस ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘डैडीज प्रिंसेस.’
बिपासा ने अपनी बेटी की दो फोटोज शेयर की थी. पहली फोटो में देवी हंसती हुई नजर आ रही हैं. जबकि दूसरी फोटो में वह बेहद शांत तरीके से कैमरे की तरफ देख रही हैं. फैन्स को बेबी बिपासा की ये फोटो काफी पसंद आई थी और इस पर प्यारे-प्यारे कमेंट भी किए. ALSO READ : करण ग्रोवर से शादी करने से पहले इन 5 मर्दों के साथ संबंध बना चुकी हैं बिपासा बसु
देखें बिपासा बसु की बेटी का चेहरा :
View this post on Instagram