मशहूर यूट्यूबर पर अरमान मलिक(Armaan Malik) अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में बनी रहते हैं। हाल ही में उनकी दोनों पत्नियां पायल मलिक(Payal Malik) और कृतिका मलिक(Kritika Malik) मां बनी हैं। पायल मलिक ने 2 बच्चों को जन्म दिया और कृतिका मलिक ने एक बेटे को जन्म दिया है। जिसके बाद अरमान मलिक के घर में खुशियां छा गईं।
बहुत बिजी हैं Armaan Malik

बता दें कि अरमान मलिक बहुत ही ज्यादा व्यस्त हैं। क्योंकि क्योंकि उनके घर में 3 बच्चे आ चुके हैं। उनके फैन की तादाद बहुत ज्यादा है और उनके फैंस उनके नए ब्लॉक का बेसब्री से इंतजार करते हैं।
अरमान मलिक का लेटेस्ट ब्लॉग आया
बता दें कि अरमान मलिक का लेटेस्ट ब्लॉग आया है। जिसमें उनकी बेटे जैद की तबीयत खराब लग रही है और उनके सीने से गड़गड़ाहट की आवाज आ रही है। जिसको पायल ने नोटिस किया। जिसके बाद उसको डॉक्टर के पास ले जाया गया। डॉक्टर ने दवाई दी। कृतिका दवा लेकर घर आ जाती है और वह उसकी नजर उतारती है। वहीं अरमान मलिक ने वीडियो शेयर करके ऑप्शन में लिखा -पूरे घर को लगी नजर।
Armaan Malik को बदनाम करने की की जा रही है कोशिश
अरमान मलिक बहुत ही मशहूर है और जितनी उनकी फैन फ्लॉवोविंग है उतने उनके आलोचक भी हैं। उन्हें कई बार बदनाम करने की साजिश रची गई है। लेकिन वह हर बार बच जाते हैं।

उन्होंने दो शादियां की हैं उनकी बीवी का नाम पायल मलिकक है और दूसरी का नाम कृतिका मलिक है। पायल पहले से एक बेटे की मां थी और अब दोनों पत्नियां एक साथ मां बनी है। जिसमें पायल ने दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है कृतिका ने एक बेटे को जन्म दिया है। अरमान मलिक के कई सारे यूट्यूब चैनल है जिसमें उनके लाखों सब्सक्राइब हैं।
ये भी पढ़ें-आखिर कौन हैं ये महिला जो Bilawal Bhutto के साथ भारत आईं? कर चुकी हैं हरभजन सिंह की बेइज्जती