The Kapil Sharma Show : साल 2003 में सलमान खान के साथ ‘तेरे नाम’ फिल्म में नजर आने वाली अभिनेत्री भूमिका चावला बीतें कई सालों से हिंदी फिल्मों से दूर हैं. ये फिल्म सलमान के करियर की सबसे हिट फिल्मों में से एक रही हैं. फिल्म में भूमिका का मासूमियत भरा चेहरा और उनकी जबरदस्त एक्टिंग से सभी का दिल जीता था. अब इस फिल्म को 20 साल बीत चुके हैं और भूमिका एक बार फिर से सलमान खान के साथ नजर आ रही हैं.
भूमिका चावला हाल ही में सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में पूजा हेगड़े की भाभी का किरदार निभाती हुई नजर आ रही हैं. हालाँकि फिल्म में उनका रोल थोडा छोड़ा हैं.
इसी बीच भूमिका चावला ने एक इंटरव्यू में अपने स्ट्रगल और रिजेक्शन जर्नी के बारे में खुलकर बात की. इस दौरान उन्होंने द कपिल शर्मा शो में उन्हें न बुलाये जाने पर भी चुप्पी तोड़ी. एक्ट्रेस ने कहा कि एपिसोड की शूटिंग कब हुई उन्हें पता भी नहीं चला. ALSO READ : जानिए कितनी संपत्ति की मालकिन हैं भूमिका चावला
The Kapil Sharma Show के लिए भूमिका चावला को नहीं किया गया इनवाइट

मशहूर आरजे सिद्धार्थ कन्नन ने हाल ही में इंटरव्यू में भूमिका चावला से ‘किसी का भाई किसी की जान’ के प्रमोशन के लिए ‘द कपिल शर्मा शो’ में नहीं बुलाने पर सवाल किया. बता दे कपिल के शो में सलमान खान के साथ पूजा हेगड़े, शहनाज गिल, राघव जुयाल. पलक तिवारी, सिद्धार्थ निगम और गस्सी गिल मौजूद थे लेकिन भूमिका को इनवाइट नहीं किया गया था.
भूमिका ने कहा, “मुझे तो ये ही पता नहीं चला की शूट कब किया गया था लेकिन मैं तो इतना कह सकती हूँ कि उनके पास कुछ रणनीति रही होगी. सच कहूँ तो एक सेकेण्ड के लिए बुरा लगा, फिर मुझे लगा कि वेंकटेश सर भी नहीं हैं.” ALSO READ : देखिए अब कैसी दिखती हैं ‘तेरे नाम’ फिल्म की निर्जरा, बदल गया पूरा लुक
The Kapil Sharma Show में नहीं बुलाने पर भूमिका को लगा बुरा

भूमिका ने आगे कहा, ‘फिल्म में हम(मैं और वेंकटेश सर) एक कपल हैं. फिर मैं अपना कैलकुलेशन किया. शो में उन्हें भी नहीं बुलाया गया तो मैं अकेले भी शो में क्या करुँगी?. शो में उन 3 जोड़ों को बुलाया गया था. वे तीनों काफी युवा हैं शायद उनका समीकरण अलग हैं, तो मैं कहा ठीक हैं.’