साउथ के सुपरस्टार प्रभास की चर्चित फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) का ट्रेलर रिलीज हो चूका हैं. इस पर लोगों के मजेदार रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. दरअसल आदिपुरुष का ट्रेलर हिंदी सिनेमा का सबसे अधिक बार देखा जाने वाले ट्रेलर बन चूका हैं.

आदिपुरुष फिल्म में दिखाई देने वाले कलाकारों की चर्चा तेजी से हो रही हैं. इसी बीच रावण का किरदार सबसे अधिक चर्चा में हैं. बता दे फिल्म में रावण का किरदार बॉलीवुड के छोटे नवाब सैफ अली खान निभा रहे हैं. ट्रेलर में सैफ का बेहद खूंखार लुक देखने को मिल रहा हैं. इसी बीच आज इस लेख में हम 5 ऐसे कलाकरों के बारे में जानेगे जो सैफ अली खान से पहले पर्दे पर रावण का किरदार निभा चुने हैं.
अखिलेश मिश्रा रामायण सीरियल में बने रावण

आनंद सागर द्वारा बनायीं गई रावण में अभिनेता अखिलेश मिश्रा ने रावण का किरदार निभाया था. इस दौरान उन्होंने अपनी बड़ी-बड़ी आखों से सभी को खूब डराया था. बता दे इस सीरियल में देबिनी बनर्जी ने सीता का किरदार निभाया था जबकि गुरमीत चौधरी श्रीराम बने थे. ALSO READ: रामलीला में कौनसा किरदार निभाती थी एकता कपूर? Jitendra ने दिया मजेदार जवाब
कार्तिक जयराम ‘सिया के राम‘ सीरियल में बने रावण

अभिनेता कार्तिक जयराम मशहूर निर्माता एकता कपूर के सीरियल ‘सिया के राम’ में रावण बन चुके हैं. बता दे कार्तिक एक मशहूर कन्नड़ एक्टर हैं और कन्नड़ बिग बॉस में भी नजर आ चुके हैं. लेकिन एकता कपूर के सीरियल में रावण बनने के बाद उन्हें फेम मिली थी.
प्रेमनाथ ‘जय बजरंग बली’ फिल्म में बने रावण

दिग्गज अभिनेता प्रेमनाथ ने साल 1976 में रिलीज हुई फिल्म ‘जय बजरंग बली’ में लंकेश रावण का किरदार निभाया था. इस सीरियल में दारा सिंह ने हनुमान का किरदार निभाया था.
आर्य बब्बर ‘संकट मोचन महाबली हनुमान’ सीरियल मे बने रावण

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता राज बब्बर के बेटे आर्य बब्बर भी पर्दे पर रावण का किरदार निभा चुके हैं. आर्य को सीरियल संकट मोचन महाबली हनुमान में रावण बनने का मौका मिला था. हालाँकि वह अपने किरदार से दर्शकों को प्रभावित करने में सफल नहीं हो पाए थे.
अरविंद त्रिवेदी ‘रामानंद सागर की रामायण’ में बने रावण

जब भी पर्दे पर रावण बनने की बात होती हैं तो सबसे पहले दिवंगत एक्टर अरविंद त्रिवेदी का नाम आता हैं. ये दिग्गज एक्टर रामानंद सागर की रामायण में लंकेश के किरदार में नजर आए थे और उन्होंने अपनी जबरदस्त एक्टिंग से इस किरदार को अमर कर दिया था. ALSO READ: जानिए कौन हैं रामानंद सागर की Ramayan के किरदारों के रियल लाइफ पार्टनर