Balika Vadhu : छोटे पर्दे के धारावाहिक लोगों को काफी पसंद आते हैं। सिर्फ सीरियल ही नहीं बल्कि इस में काम करने वाले कलाकार भी लोगों को खूब भाते हैं। कुछ कलाकार तो ऐसे होते हैं जो भले ही सीरियल ऑफ एयर हो जाए या फिर वह सीरियल को छोड़ दे लेकिन लोगों के दिमाग और दिलों में छाए रहते हैं। ऐसा ही एक किरदार बालिका वधू (Balika Vadhu ) सीरियल में आनंदी का था।
Balika Vadhu की नंदी बहुत ही मासूमियत के लोग करते थे तारीफ
View this post on Instagram
बता दें कि बालिका वधू सीरियल में आनंदी का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस अविका गौर (Avika Gaur) लोगों को काफी पसंद आती थी उनकी मासूमियत से हर किसी का दिल पिघल जाता था। लेकिन यह बालिका वधू में नजर आने वाली आनंदी बहू अब काफी बड़ी हो चुकी है। उनका पूरा लुक बदल चुका है। लोगों उन्हें आज भी उतना ही प्यार देते हैं जितना छोटी आनंदी बहू को देते थे।
Balika Vadhu की आनंदी का रोल प्ले कर जीता सबका दिल

अविका गौर यानी कि आनंदी बहू ने अपने किरदार और मासूमियत से हर किसी का दिल जीत लिया। अब वह बड़ी हो गई है और बहुत ही खूबसूरत नजर आती हैं। बचपन से ही अविका को देखने वाले लोग उनकी मासूमियत की तारीफ करते थे। लेकिन अब वह काफी बड़ी हो चुकी है और बहुत ही मॉडर्न हो गई हैं। उनकी हॉटनेस को देख लोगों की दिलों की धड़कनें बढ़ जाती हैं ।
Balika Vadhu कीआनंदी की हॉटनेस को देख छूट जाते हैं पसीने
View this post on Instagram
अविका गौर सीरियल बालिका वधू में आनंदी का रोल प्ले कर सबका दिल जीतने में कामयाब रहीं। जिसमें वह साड़ी में नजर आती थी। लेकिन इन दिनों उनके हॉटनेस को देख लोग पसीने छूट जाते हैं । उनको इस अवतार में देख लोगों को भरोसा नहीं होता है कि वह छोटी आनंदी है जो साड़ी में नजर आती थी उनकी खूबसूरत फिगर के लोग दीवाने हैं।
ये भी पढ़ें-जानिए कौन हैं रामानंद सागर की Ramayan के किरदारों के रियल लाइफ पार्टनर