एशिया कप 2023 के फाइनल में भारत के ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर आठवीं बार खिताब अपने नाम कर लिया हैं. इस जीत के बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खेली जाने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज में बुलंद हौसलों के साथ मैदान पर उतरेगी. इसी बीच टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आई हैं.
कप्तान Rohit Sharma ने फैन्स को सुनाई बुरी खबर
एक तरफ भारतीय क्रिकेट फैन्स एशिया कप की जीत के खुश हैं. दूसरी तरफ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा(Rohit Sharma) ने फैन्स को एक बुरी खबर सुनाई हैं. दरअसल रोहित का कहना हैं कि भारत के ऑलराउंडर अक्षर पटेल चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली 3 वनडे मैचों की सीरीज के दो मैचों से बाहर हो सकते हैं.
बता दे अक्षर पटेल को बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए सुपर-4 मुकाबले में चोट लगी थी. जिसके बाद वह एशिया कप से बाहर हो गए थे और उनके रिप्लेसमेंट के स्थान पर वाशिंगटन सुंदर को टीम में चुना था.
ALSO READ: VIDEO: एशिया कप 2023 के फाइनल से पहले शुभमन गिल पर भड़के रोहित शर्मा, बोले- पागल हैं क्या?
अक्षर पटेल की चोट पर अपडेट देते हुए कप्तान रोहित ने कहा, ‘अक्षर की चोट मामूली है. लगता है कि एक हफ्ते या 10 दिन में पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे. फिलहाल इस बारे में मैं ज्यादा कुछ नहीं कह सकता. हमें ये देखना होगा कि आगे चीजे कैसी रहती है. कई बार कुछ लोग जल्दी ठीक हो जाते हैं. मैं उम्मीद करता हूँ कि उनके साथ भी ऐसा ही हो. फिलहाल मुझे इसके बारे में नहीं पता कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले 2 मैच खेल सकेंगे या नहीं. हमें अभी इंतजार करना होगा.’
अक्षर पटेल के आलावा कप्तान रोहित शर्मा ने मिडल-आर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की फिटनेस पर भी बात की. कप्तान ने बताया, ‘एशिया कप में श्रेयस मैच नहीं खेल सके क्योंकि उनके लिए कुछ मानदंड तय किए गए हैं जो उन्होंने सभी पूरे कर लिए. फिलहाल वह 99 फीसदी फिट हैं. उनकी फिटनेस को लेकर चिंता नहीं है.’
Source : Trends Khabar