पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने पाकिस्तान सुपर लीग(पीएसएल) में एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया हैं. पीएसएल 2023 के एलिमिनेटर मैच में पेशावर जाल्मी की ओर से खेलते हुए बाबर आजम टी20 क्रिकेट में 9000 रन पूरे करने की उपलब्धि अपने नाम कर ली हैं.
मैच के दौरान पाकिस्तान बल्लेबाज बाबर आजम ने सिर्फ 39 गेंदों पर 10 चौके को मदद से 64 रनों की दमदार पारी खेली और ये मुकाम हासिल किया. सबसे दिलचस्प बात ये हैं कि बाबर आजम (Babar Azam) टी20 फॉर्मेट में सबसे कम पारियों में ये उपलब्धि हासिल करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
Babar Azam ने टी20 क्रिकेट में बनाए सबसे तेज 9000 रन

टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 9000 रन बनाने का कारनामा वेस्टइंडीज के पूर्व महान सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम था. उन्होंने 249 पारियों में ये कारनामा किया था. लेकिन अब बाबर ने गेल से 4 कम पारियों में ये उपलब्धि हासिल कर पर ली हैं.
टी-ट्वेंटी क्रिकेट में अब तक बाबर आजम ने खेले 253 मैचों की 245 पारियों में 43.94 की दमदार औसत और 128.32 की स्ट्राइक रेट से 9029 रन बनाये हैं. जिसमे 8 शतक और 76 अर्द्धशतक शामिल हैं.
Babar Azam reaches the milestone of 9000 T20 runs in a record 245 innings, four fewer than Chris Gayle ???? #PSL2023 pic.twitter.com/ZSSduGQ7jq
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) March 16, 2023
सबसे तेज 9000 टी20 रन बनाने वाले टॉप 5 खिलाड़ियों की बात करें तो बाबर आजम और क्रिस गेल के बाद इंडियन रन मशीन विराट कोहली तीसरे स्थान पर हैं. उन्होंने 271 पारियों में 9000 रन बनाने का कारनामा किया हैं. इसके आलावा ऑस्ट्रेलिया के खब्बू बल्लेबाज डेविड वॉर्नर चौथे स्थान पर हैं और उन्होंने 273 पारियों में ये उपलब्धि हासिल की हैं. जानिए कौन हैं टी20 मैच में 12वें नंबर पर बैटिंग करने वाले 2 बल्लेबाज
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरोन फिंच सबसे तेज 9000 रन बनाने के मामलें में पांचवे स्थान पर हैं. उन्होंने 281 पारियों में ये खास उपलब्धि हासिल की थी.